
हंस तीर्थ क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो 🪷🚩
236 subscribers
About हंस तीर्थ क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो 🪷🚩
Discussion Group- https://chat.whatsapp.com/CqFN0mnxDVIDjLf9z3YrYj Instagram - https://www.instagram.com/hansbhagwan_teerth/profilecard/?igsh=MTlvb2hncHhpNHptMg== Material Drive link - https://drive.google.com/drive/folders/1oZ-LkQbo0fLm7XNxHYmUhtXLKkglwnYX भारत में उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रयागराज जिले में त्रिवेणी संगम के निकट श्री गंगा जी के पूर्वी तट पर शास्त्री पुल एवं रेलवे पुल के मध्य श्री कैलाश धाम आश्रम के निकट प्रतिष्ठानपुरी (झूसी) के कोहना में स्थित है प्रसिद्ध पौराणिक "हंस प्रपतन तीर्थ / हंस तीर्थ क्षेत्र" जहां भगवान श्री हरि विष्णु के 24 अवतारों में एक हंस भगवान का अवतरण हुआ था इसलिए यह क्षेत्र हंस प्रपतन तीर्थ या हंस तीर्थ क्षेत्र कहलाया। यहां पर हंस का तात्पर्य भगवान विष्णु के अवतार हंस भगवान से है तथा प्रपतन का अर्थ उतरना, नीचे आना अथवा अवतरित होने से है। ऊर्जे सिते नवम्यां वै हंसो जातः स्वयं हरिः_ गोपालतापन्योपनिषद् अर्थात् सतयुग के युगादि तिथि कार्तिक शुक्ल नवमी जो कि अक्षय नवमी या आंवला नवमी के रूप में भी मनाया जाता है को भगवान श्री हरि विष्णु हंस भगवान के रूप में अवतरित हुए थे। भागवत महापुराण में उल्लेख है सनकादिक ऋषि गणों ने ब्रह्मा जी से प्रश्न किया हे परमपिता! मन की चित्तवृत्तियां और गुण एक दूसरे से मिले रहते हैं इसे पृथक कैसे किया जाए तब परमपिता ब्रह्मा ने भगवान श्री हरि का हृदय में ध्यान किया तब भगवान नारायण ने हंस का रूप धारण करके नीर-क्षीर विवेक ज्ञान युक्त हंस गीता तथा गोपाल मंत्रराज का उपदेश किया जो कि सांख्य, योग और वेदांत से अनुप्राणित है; इसके उपरांत स्वयं श्री शालिग्राम अर्चाविग्रह के रूप में हंस तीर्थ में प्रतिष्ठित हुए थे। इस पूरे घटना का प्रकटीकरण बहुत ही सुंदर तरीके से मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से हंस तीर्थ मंदिर में किया गया; जो कि कुंडलिनी योग पर भी आधारित मंदिर है। " हंस स्वरूप्यवददच्युत् आत्मयोगं दत्तः कुमारऋषभो पितानः । " भागवत पु. (11-12/17) " तस्याहं हंस रूपेण सकाशगमं तदा।।" भागवत पु. (11-13/19)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

https://youtu.be/21gDrm8hwQ0?si=wQqwF2UKWbk93mLP हंस तीर्थ रक्षा हेतु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का वक्तव्य प्रयाग महाकुंभ में।

https://youtube.com/shorts/aq4LnR5xkfY?si=bxPN3NBCC6RqeNxb हंस तीर्थ रक्षा हेतु पूज्य स्वामी श्री निग्रहाचार्य जी महाराज का आह्वान

https://youtu.be/Ozw94A5z3wA?si=UR4PzgFHKXN7fHW2 हंस तीर्थ रक्षा हेतु परम् पूज्य श्री राजेन्द्रदास देवाचार्यजी जी महाराज का आह्वान।

https://youtu.be/A9WJNyKlWXs?si=jRzGbxOJaEZYi0Y1

https://youtu.be/r-hbQEifAdY?si=eUJ2wKwqWG83s3AZ

Prayagraj is known as the 'King of Pilgrimage Sites,' but many sacred places there are on the verge of disappearing. Let's uncover these forgotten tirthas. #Prayagraj #LostHeritage #SacredIndia #HiddenPilgrimage #SpiritualJourney" https://www.instagram.com/share/reel/BANEXNBr9R जय श्री हंस भगवान🙏🏻

हंस तीर्थ के विषय के ऊपर ॐ टीवी के साथ हमारा पॉडकास्ट आ चुका है कृपया कर के इसे अधिक से अधिक शेयर करें https://youtu.be/_HFyhh23A5w धन्यवाद ॐ टीवी ओटीटी जिन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय को रखने में हमारी सहायता करी🙏🏻