🇮🇳 हम हैं देश के रक्षक HUM HAI DESH KE RAKSHAK 🇮🇳
54 subscribers
About 🇮🇳 हम हैं देश के रक्षक HUM HAI DESH KE RAKSHAK 🇮🇳
• *"हम हैं देश के रक्षक" ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है* • *यह ग्रुप सन 2019 से देश सेवा के साथ समाज सेवा के पथ पर अग्रसर है* • *ग्रुप बनाने का मुख्य उदेश्य जरूरतमंद लोगों कि मदद करना* • *जो व्यक्ति अकेला नहीं कर सकता वो एक संगठन कर सकता है* • *ग्रुप कि मर्यादा को सदैव बनाए रखने में सभी सदस्य सहयोग करें* • *यह ग्रुप एक परिवार है इसमें महिलाये भी शामिल है* • *कृपा करके ग्रुप में किसी प्रकार कि अभद्र भाषा,अश्लील व राजनैतिक पोस्ट गलती से भी शेयर न करें* • *अभी तक अपने ग्रुप के द्वारा 10,56,246 रुपए से भिन्न भिन्न स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों कि राशन-पानी से व नगद राशि देकर मदद कि जा चुकी है* • *जिसकी सम्पूर्ण अपडेट अपने ग्रुप के निम्न लिंक पर उपलब्ध है* • *youtube चैनल https://youtube.com/@rajeshcommando* • *facebook page https://www.facebook.com/profile.php?id=100083384196603* • *कुटुम्ब ऐप https://kutumb.app/hu-h-de-k-ra?ref=FNHNY&screen=id_card_section* • *Instagram https://www.instagram.com/p/CoMqPxPtia4/?igshid=YmMyMTA2M2Y=* • *telegram link https://t.me/+aXqx4RsKlcc3ZDY9* • *twitter account https://twitter.com/rajeshbalwan32/status/1612369201108484097?s=20&t=mH4mURadZNfFJQPHkdjqkg* • *सभी सदस्य अपने ग्रुप के चैनल को subscribe/follow करके ग्रुप कि विचारधारा को विस्तार देने का कार्य करें* * *ग्रुप के बजट अनुसार मदद करने का प्रावधान ग्रुप सदस्यों कि सहमति पर बनाया गया है* • *ग्रुप सदस्य हर महीने अपने सामर्थ्य अनुसार धनराशि एकत्रित करते है* • *धनराशि एकत्रित करने के लिए phone pay,google pay no. 8527252157 राजेश कमांडो* • *ग्रुप सदस्य कहीं से भी जरूरतमंद परिवार कि video जारी कर सकते हैं* • *जरुरतमंद परिवार के हालात के आधार पर छानबीन करके ग्रुप सदस्यों कि सहमति से हि मदद कि जाती है* • *मदद कि कवरेज को youtube चैनल पर अपलोड करके सार्वजनिक किया जाता हैं* • *बिना दहेज शादी करने वाले परिवार को ग्रुप द्वारा मूमेंटो देकर सम्मानित किया जाता हैं* • *समय समय पर एकत्रित धनराशि व कि गई मदद कि सम्पूर्ण अपडेट दी जाती है* https://chat.whatsapp.com • *ग्रुप कि विचारधारा से जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद* 🙏 • *🇮🇳 _जय हिंद,जय भारत, जय जवान जय किसान_ 🇮🇳* • *अभी तक कि मदद👇देखें* https://youtu.be/tSeyMtWN53E?si=ZU26RsmTl1Ghi9oB
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*⭕माओवादी हिडमा की नई तस्वीर आई सामने, सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता* *⭕देश के सबसे कुख्यात और वांछित नक्सली नेताओं में शुमार माड़वी हिडमा की नई तस्वीर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों को यह तस्वीर हाल ही में अपने ऑपरेशनल इनपुट्स के आधार पर प्राप्त हुई है, जिससे माओवादी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई को और धार मिल सकती है।* *⭕हिडमा वही माओवादी है, जो 2010 के ताड़मेटला नरसंहार समेत सैकड़ों जवानों की हत्या में शामिल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के पास अब तक हिडमा की करीब 25 साल पुरानी तस्वीर ही मौजूद थी, लेकिन अब 25 साल बाद पीएलजीए बटालियन नंबर-1 का यह खूंखार कमांडर पहली बार नए रूप में सामने आया है।* *⭕बताया जा रहा है कि हिडमा ने महज 16 साल की उम्र में हथियार थाम लिया था उसकी पुरानी तस्वीर ही अब तक मीडिया और एजेंसियों के पास थी, जिससे पहचानना कठिन हो गया था।* *⭕नई तस्वीर मिलना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि यह हिडमा के ठिकानों, उसके नेटवर्क और मूवमेंट को ट्रैक करने में मददगार साबित हो सकती है। इससे आने वाले समय में सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचने और उसके नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।* *⭕सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर हाल ही में किसी नक्सली सभा या जंगल कैंप के दौरान ली गई हो सकती है*