
Inder Sharma 95wa
168 subscribers
About Inder Sharma 95wa
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना और वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना.... 🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*किसानों को अब 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी, जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा।* इन शिविरों में किसानों को मौके पर 11 अंक की यूनिक आईडी जारी की जाएगी। इसके अलावा, पंचायतराज विभाग की विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन एवं फायदा भी इन शिविरों में मिलेगा। *फार्मर आईडी में दर्ज होने वाली जानकारी:* - किसान का नाम - पिता का नाम - खेत का खसरा नंबर - मोबाइल नंबर - आधार नंबर *किसानों को मिलने वाले फायदे:* - पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ - खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा - न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा - किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। यहाँ इसके मुख्य बिंदु हैं: 1. *यूनिक फार्मर आईडी*: किसानों को एक 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। 2. *फार्मर रजिस्ट्री शिविर*: ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां किसानों को यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। 3. *फार्मर आईडी में दर्ज होने वाली जानकारी*: फार्मर आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम, खेत का खसरा नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होंगे। 4. *किसानों को मिलने वाले फायदे*: यूनिक फार्मर आईडी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, फसल बीमा का लाभ, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए स्वतः रजिस्ट्रेशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। 5. *फार्मर रजिस्ट्री शिविर में अन्य सुविधाएं*: फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में किसानों को जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र, लंबित पट्टों का निस्तारण, विमुक्त घुंमतु एवं अर्द्ध घुंमतु के लिए पटटा आवंटित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन करवाने एवं परिसंपति रजिस्टर संधारित करवाने की सुविधाएं भी मिलेंगी।

हुनर होगा तो दुनिया ख़ुद क़दर करेगी.. ज़िन्दगी में एड़ियां उठाने से किरदार ऊंचे नहीं होते..!!

*खाद्य सुरक्षा (NFSA) योजना के लिए आवेदन ई-मित्र पर शुरू!* आवेदन केवल ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से करें। *🅱 ज़रूरी दस्तावेज़: 🅱* 🅱 राशन कार्ड 🅱 आधार कार्ड 🅱 पात्र समावेशन श्रेणी का एक मुख्य दस्तावेज *🅱 महत्वपूर्ण जानकारी 🅱* 🅱 राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है। 🅱 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य

फार्मर रजिस्ट्री- किसान साथियों पीएम/सीएम किसान सम्मान निधि, सरकारी सहायताओ के लाभ हेतु 5 फरवरी से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों में फार्मर आई डी बनवाए| शिविरों में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल एवं नवीनतम जमाबंदी साथ रखे |- कृषि विभाग

सभी ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है की जिनके भी राशन कार्ड NFSA में नहीं जुड़ा हुआ है , (जिनको राशन नहीं मिलता है ) और जो ये पात्रता रखता है वो अपना राशन कार्ड NFSA में जुड़वाँ ले || Document – राशन कार्ड, आधार कार्ड, गैस की पास बुक, मोबाइल (पात्रता श्रेणी ) 1 1. अन्त्योदय परिवार 2 2. बीपीएल परिवार 3 3. स्टेट बीपीएल परिवार 4 4. अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी 5 5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना 6 5B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 7 5C. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना 8 5D. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 9 5E. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना 10 5F. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना 11 5G. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 12 5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना 13 5I. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार 14 5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 15 5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर 16 5L. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 17 5M. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तो में न आते हो। 18 6. मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार 19 7. समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल) 20 8. एकल महिलाऐं 21 9. श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक 22 10. पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम 23 11. कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए) 24 12. कचरा बीनने वाले परिवार 25 13. शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए) 26 14. गैर सरकारी सफाई कर्मी (शहरी क्षेत्र के लिए) 27 15. स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए) 28 16. उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार 29 17. साईकिल रिक्शा चालक 30 18. पोर्टर(कुली) 31 19. कुष्ठ रोगी तथा कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति 32 20. घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियां जैसे वनबागरिया, गाडियालुहार, भेड़ पालक 33 21. वनाधिकार पत्रधारी परम्परागत वनवासी परिवार 34 22. लघु कृषक(ग्रामीण क्षेत्र के लिए) 35 23. आस्था कार्डधारी परिवार 36 24. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा संषोधित अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीडित व्यक्ति 37 25. एड्स(उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार 38 26. सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार 39 27. बहु-विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति (21 श्रेणियां) 40 28. पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार 41 29. डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाऐं। 42 30. निःसन्तान वृद्ध दम्पति 43 31. वृद्ध दम्पति जिनके केवल दिव्यांग संतान है 44 32. ट्रांसजेण्ड

Q*राजस्थान जल जीवन मिशन को मिला जीवनदान* केंद्र सरकार ने मिशन को 2028 तक बढ़ाया 2019 में शुरू हुआ अभियान 2024 को खत्म हो गया था लेकिन राजस्थान में महज 50 फीसदी ही काम हो पाया था राज्य सरकार ने 2026 तक मिशन की बढ़ाने की मांग की थी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए थे काफी प्रयास जलदाय मंत्री कन्हैयालाल भी मिले थे केंद्रीय मंत्री से अब उम्मीद से भी ज्यादा छूट मिल गई मिशन को अगले तीन साल तक अब काम हो पाएगा JJM में आसानी से 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर सकता है राजस्थान पिछली सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था JJM