द लोकतंत्र - The Loktantra
32 subscribers
About द लोकतंत्र - The Loktantra
लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता शब्द का मतलब बिल्कुल अलग है। हम इसे प्रोफेशन के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
वन नेशन, वन इलेक्शन पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा कि यह प्रणाली ठीक हो सकती है, बशर्ते चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो। #UddhavThackeray #maharashtra #MaharashtraNews https://theloktantra.com/politics/one-nation-one-election-is-fine-but-pm-cm-should-not-campaign-uddhav-thackeray-taunts-the-center
पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शराब घोटाले की जांच राज्य और केंद्र की एजेंसियां कर रही हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा। कोई भी बच नहीं पाएगा। #chattisgarh #LiquorScam https://theloktantra.com/national/eow-acb-takes-big-action-in-chhattisgarh-liquor-scam-raids-conducted-at-more-than-15-locations-simultaneously
IPL 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से हराकर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि क्लासेन (47), इशान किशन (35) और कामिंदु मेंडिस (32 रन रिटायर्ड हर्ट) ने अहम योगदान दिया। इस हार के साथ LSG 12 मैचों में 7 हार झेलकर प्लेऑफ से बाहर हो गई, जबकि SRH की यह चौथी जीत है। #LSGvsSRH #ipl2025 #playoffs
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (19 मई 2025) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब दो घंटे फोन पर बातचीत की। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'सोशल ट्रूथ' पर लिखा कि बातचीत "बहुत अच्छी और रचनात्मक" रही। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्धविराम और शांति वार्ता शुरू करने को तैयार हैं। सभी शर्तें आपसी बातचीत से तय होंगी। हालांकि रूस और यूक्रेन की ओर से अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस पहल से युद्ध के अंत की उम्मीदें ज़रूर जगी हैं। #DonaldTrump #ukrainian #russion #america
वीडियो के साथ सेना ने लिखा, We planned. We trained. We acted. Justice was delivered. यानी, हमने योजना बनाई, प्रशिक्षण लिया और कार्रवाई की। न्याय हुआ। #indianarmy #indiavspakistan https://theloktantra.com/national/new-video-of-operation-sindoor-released-army-said-this-is-not-revenge-it-is-justice
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होते ही सीमा पर सामरिक और मानवीय गतिविधियां दोबारा पटरी पर लौटने लगी हैं। मंगलवार शाम 6:30 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। कुछ समय पहले तक दोनों देशों के बीच जारी सैन्य तनाव के कारण यह आयोजन स्थगित कर दिया गया था। #indiavspakistan #waghaborder #atariborder #BeatingRetreatCeremony
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में पहली बार एयर डिफेंस गन तैनात की गई है। यह कदम तब उठाया गया जब यह सामने आया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन और मिसाइलों के जरिए स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की साजिश रची थी। #goldentemple #goldentempleamritsar #DroneAttack https://theloktantra.com/national/a-big-step-was-taken-in-the-security-of-the-golden-temple-air-defense-gun-was-deployed-for-the-first-time
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और संभवतः अंतरिम आदेश भी पारित कर सकता है। इस बीच, केरल सरकार ने याचिकाओं में हस्तक्षेप की मांग की है। सरकार का कहना है कि संशोधन मूल अधिनियम 1995 की भावना से भटक गया है और इससे मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों व वक्फ संपत्तियों की प्रकृति पर असर पड़ सकता है। #WaqfAmendmentBill #WaqfBoard #SupremeCourt #kerala
यह टिप्पणी न्यायालय ने उस वक्त दी जब एक पूर्व एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) सदस्य ने भारत में रहने की अनुमति देने के लिए याचिका दाखिल की थी। #SupremeCourt https://theloktantra.com/national/why-did-the-supreme-court-say-india-is-not-a-dharamshala-where-anyone-can-be-allowed-to-live
सपा की पोस्ट को लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से हजरतगंज और वजीरगंज थानों में सपा मीडिया सेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। #BrajeshPathak #samajwadipartyofficial #UttarPradesh https://theloktantra.com/politics/indecent-comment-on-deputy-cm-brajesh-pathak-from-the-official-handle-of-samajwadi-party-fir-lodged/