Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
564 subscribers
About Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
सोनू ई मित्र खरलियां में आपका स्वागत है हमारे यहां ई मित्र संबंधी कार्य, बैंक खाता खोलना, फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो फ्रेम, ऑनलाइन कानूनी सलाह निशुल्क, पासपोर्ट संबंधी कार्य, वाहन बीमा, फसल बीमा, पैन कार्ड, सरकारी परीक्षा ऐप, टाटा मोटर्स की सेवाएं, नया ट्रेक्टर, जेसीबी, कार मोटरसाइकिल आदी खरीदने हेतु लोन की सेवाएं, रेलवे टिकट आदी ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध है
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                `📚 All Diseases Names List` ▪️लंगड़ा-Lame (लेम) ▪️गरमी-Syphilis (सिफ़लिस) ◾गलदाह-Sore throat (सोर थ्रोट) ▪️गला बैठना-Hoarseness (होर्सनैस ▪️गलसुआ, गुटिका-Tonsil (टॉन्सिल) ◾गांठ-Tumour (ट्यूमर) ▪️गिल्टी-Gland (ग्लैंड) ▪️गूंगा—Dumb (डम) ◾गंजा-Bald (बॉल्ड) ▪️चक्कर आने की स्थिति-Giddiness (गिडीनैस) ▪️चर्बी बढ़ना-Obesity (ओबेसिटी) ▪️छींकना-Sneezing (स्नीजिंग) ▪️जुकाम-Coryza (कौरिज़ा) ◾जूड़ी, शीतज्वर-Ague (ऐग्यू) ▪️ज्वर, बुखार-Fever (फ़ीवर) ▪️दमा-Asthma (एस्थमा) ▪️दर्द (सिर का)-Headache (हैडेक) ◾दर्द (पेट का)-Stomachache (स्ट्म्क एक) ▪️दस्त—Loose-stool, motion (लूज़ स्टूल, मोशन) ▪️दाद-Ringworm (रिंगवर्म) ▪️दुस्साध्य उन्माद-Psychosis (साइकोसिस) ▪️दूरदृष्टि—Long-sightedness (लांग-साइटिडनैस) ▪️धसंका, श्वासनली शोथ-Bronchitis (ब्रानकाइटिस) नकसीर–Epistaxis (एपिस्टैक्सिस) ▪️नस चटकाना, मोच-Sprain (स्प्रेन) ▪️निद्रा रोग-Narcolepsy (नार्कोलेप्सी) ▪️अजीर्ण, बदहज़्मी—Indigestion (इंडाइजैश्न) ▪️अन्धा-Blind (ब्लाइंड) ▪️अल्पदृष्टि-Shortsightedness (शार्टसाइटिडनेस) ▪️अम्ल पित्त-Acidity (एसिडिटी) ▪️अतिसार-Diarrhoea (डायरिया) आतशक-Syphilis (सिफ़लिस) ▪️आंत उतरना-Hernia (हर्निया) उकवत-Eczema (एग्ज़िमा) ▪️ उल्टी करना-Vomit (वौमिट) ▪️कामला-Jaundice (जॉन्डिस) ▪️काला ज्वर-Typhus (टाइफ़स) ▪️कास-Bronchitis (ब्रॉन्काइटिस) ▪️कुबड़ा-Hunchback (हन्चबैक) कोढ़, महाकुष्ठ-Leprosy (लेप्रोसी) कोष्ठबद्धता, कब्ज़-Constipation (कांस्टिपेशन) ▪️कृमि-Worm (वर्म) ▪️खसरा-Measles (मीज़ल्स) खाज-Scabies, (स्कैबीज़) ▪️खांसी-Cough (कफ़) ▪️खुजली—ltch (इच) ▪️खून की कमी-Anaemia (एनेमिया) ▪️खून का बहना-Bleeding (ब्लीडिंग) ▪️गठिया-Rheumatism (रूमेटिज़्म) ▪️गर्भपात–Abortion (एबॉर्शन) ▪️नींद न आना-Insomnia (इन्सोम्निया) ▪️पथरी-Stone (स्टोन) ◾पीव (पीप)-Pus (पस) ◾पेचिश-Dysentery (डाइसेंट्री) प्रदर—Leucorrhoea (लिकोरिया) ◾प्यास-Thirst (थर्स्ट) ◾प्लेग Plague (प्लेग) फुन्सी, मुहांसा-Pimple (पिम्पल) ◾फोड़ा—Boil (बॉयल) ◾बलगम, कफ़-Phlegm (फ़्लेम) बवासीर-Piles (पाइल्स) ◾बहुमूत्र, मधुमेह-Diabetes (डायबिटीज़) ◾वृण-Sore (सोर) ◾बौना—Dwarf (ड्वार्फ) भगन्दर-Fistula (फिस्टुला) ◾मन्दाग्नि-Lack of appetite (लैक ऑफ़ एपिटाइट) ◾मरोड़ा-Griping (ग्राइपिंग) ◾मलबन्ध, कब्ज़-Constipation (कांस्टीपेशन) ◾मस्सा -Wart (वॉर्ट) ◾महामारी-Plague (प्लेग) ◾मिरगी–Epilepsy (एपिलेप्सी) ◾मुंहासों का रोग-Acne (एक्नि) ◾मूत्र-Urine (यूरिन) ◾मोतियाबिन्द-Cataract (कैटेरेक्ट) ◾मोतीझरा-Typhoid (टायफायड) यकृत शोथ-Hepatitis (हेपाटिटिस) ◾योनिच्छद-Hymen vaginale (हाइमेन वैज़िनल) ◾लार-Saliva (सैलिवा) ◾लू लगना-Sunstroke (सनस्ट्रोक) ◾विष्टा-Stool (स्टूल) ◾रक्तक्षीणता-Anaemia (एनेमिया)
                                    
                                Day 2 (important for RAS MAINS VDO PATWAR PSI) पर्यायवाची : 1. अश्व - घोड़ा, हय, सैंधव, हरि, घोटक, बाजि, तुरंग 2. असुर - दनुज, दानव, राक्षस, तमचर, निशाचर, रजनीचर 3. अहंकार - गर्व, दर्प, दंभ, घमंड, मद, मान 4. अंधकार - तम, तमस, तिमिर, तमिस्र 5. आकाश - नभ, गगन, अंतरिक्ष, अनन्त, व्योम, शून्य विलोम शब्द : 1. अन्वय - अनन्वय 2. ईप्सित - अनीप्सित 3. मौलिक - अनूदित 4. मूर्त - अमूर्त 5. गौण - मुख्य शब्द युग्म: 1. अचल – अचला पर्वत – पृथ्वी 2. अर्चन – अर्जन पूजा – संग्रह 3. अजर – अजिर देवता – आँगन 4. अद्य – आद्य आज – पहला 5. अतल – अतुल गहरा – तुलना न हो वाक्यांश के लिए एक शब्द: 1. हास्य व्यंग्य से पूर्ण नाटक रूप - प्रहसन 2. जो चिरकाल से चला आया है - चिरंतन 3. जो किसी अन्य में मिल गया हो - अन्तर्भुक्त 4. जो किसी चीज के आर पार देख सकता हो - पारदर्शी 5. निंदा के बहाने प्रशंसा करना - व्याजस्तुति मुहावरे: 1. अंक लगाना - गले लगाना 2. अंक भरना - बहुत स्नेह से मिलना 3. अंकुश न होना - नियंत्रण न होना 4. अंग उभरना - युवावस्था में अंगों का विकास होना 5. अंग गिराना - उत्साहित न होना पारिभाषिक शब्दावली: 1. Accountability - जवाबदेही 2. Integrity - सत्यनिष्ठा 3. Minutes - कार्यवृत्त 4. Indemnity - क्षतिपूर्ति 5. Abeyance - स्थगन
                                    
                                *जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर* पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन/परिसीमन से जुड़ी अपडेट। जिला स्तर पर निस्तारण होने के बाद अब 14 मई से 19 मई तक पंचायतीराज विभाग को सभी जिला कलेक्टर्स प्रस्ताव भेजेंगे। 21 मई से 4 जून तक राज्य स्तर पर आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा उसके बाद अंतिम प्रकाशन होगा
                                    
                                *🏦 Bank of Baroda Recruitment 2025* *10वीं पास के लिए सुनहरा मौका* – कार्यालय सहायक / चपरासी पदों पर सरकारी नौकरी! 📌 पद: Office Assistant / Peon 🎓 योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास 💰 वेतन: ₹37,000/- तक 📅 आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मई 2025 सरकारी बैंक में स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर। *🔗 यहां से करें आवेदन: सोनू ई मित्र खरलिया*
                                    
                                *लाडो प्रोत्साहन योजना* राशि 1 लाख रुपए से बढ़कर 1.50 लाख रुपए हुई
                                    
                                *खाद्य सुरक्षा के फॉर्म अभी भी भर रहे हैं, कोई परिवार आवेदन करने से वांछित हो तो अभी भी मौका हैं आवेदन हो जायेगा l*
                                    
                                *अब राजस्थान में आधार कार्ड से भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी* अब तक जन आधार कार्ड था अनिवार्य IHMS पोर्टल पर जल्द ही आधार नंबर के जरिए वेरिफिकेशन शुरू होगा ये सबके लिए अच्छी खबर हैं
                                    
                                *सावधान... फोटो डाउनलोड करते ही स्कैमर ऑपरेट करेगा आपका फोन* साइबर अपराधी अब स्टेगनोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें फोटो-वीडियो डाउनलोड करते ही फोन हैक हो सकता है।
                                
                                    
                                *𝟴𝟱𝟬𝟬 पदों पर होगी पुलिस भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर*
                                
                                    
                                जल की समस्या से निजात पाने के लिए CPGRAMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें. जल जीवन मिशन- अगर हर घर में नहीं मिल रहा साफ-सुथरा जल तो अपनी शिकायत आप अभी दर्ज कराएं. अपने नज़दीकी CSC सेंटर पर जाएं और CPGRAMS के जरिए, दर्ज करें अपनी शिकायत!!