
Ram Sewak Singh Mahila College Sitamarhi✅
1.4K subscribers
About Ram Sewak Singh Mahila College Sitamarhi✅
यह चैनल रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय सीतामढ़ी की छात्राओं को महाविद्यालय से मिलने वाली सूचनाओं को सहजता पूर्वक प्राप्त हो सके इस लिए बनाया गया है🙏🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

Vocational Course Admission 2025-28 BCAAdmission *Bachelor of Business Administration* और *Bachelor of Computer Applications* मे Admission के लिए आवेदन करने का पोर्टल 30 मई तक खुला हुआ है। जो भी Admission के लिए इच्छुक होगे। वे यूनिवर्सिटी पोर्टल पर अपना आवेदन कर लेंगे। Application fee:-600 Apply Link 👉:-https://brabu.net/admission_vocational_2025/register.php इसका Entrance Exam 5 जून को होगी। अप्लाई करने के बाद अपना User ID और Password अपने पास सुरक्षित रखें। क्योंकि Entrance Exam के Admit Card Download के समय आपको इसका जरूरत पड़ेगा।

वोके शनल कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निर्देश: Like this Course=== BCA/BBA 1. सबसे पहले वेबर्साइट University website brabu.net को ओपेन करे. 2. फिर मेनू Student Corner पर क्लिक करे. 3. उर्सके बार्दे Apply For Admission In Vocational Courses पर क्लिक करे. 4. फिर Create an Account पर क्लिक करे. 5. र्सारी जानकारी भरकर Send OTP पर क्लिक करे. 6. अपना मेल चेक करे. अगर इनबॉक्र्स में मेल नहीं आया है तो Spam फ़ोल्डर चेक करे. 7. फिर OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करे. 8. फिर Register Account पर क्लिक करे. 9. अपने द्वारा मिर्देए गए र्सारे जानकारी के बगल में टिक लगाए. 10. फिर Confirm बटन पर क्लिक करे. 11. आपके ईमेल पर नया लॉगिन पार्सवर्ड मिल जाएगा. अगर इनबॉक्र्स में मेल नहीं आया है तो Spam फ़ोल्डर चेक करे. 12. फिर Student Login पर क्लिक करे. 13. अब अपना ईमेल और पार्सवर्ड डालकर लॉगिन करे. 14. लॉगिन करने के बार्दे Upload Photo मेनू पर क्लिक कर photoअपलोड करे. 15. फिर Upload Marks Sheet मेनू पर क्लिक कर मार्क्स शीट अपलोड करे. 16. अगर आरक्षित वर्गर्से आते है तो Upload Cast Certificate मेनू पर क्लिक क


Revised Exam Program 2019-22 2020-23 2021-24 2022-25 पार्ट-2 Promoted Exam (Special Exam) पार्ट-2 के स्पेशल परीक्षा में शामिल होने वालें सभी छात्र एवं छात्राएं ध्यान देंगे:- आपसभी का परीक्षा प्रोग्राम फिर से जारी किया गया है। आपसभी को इसी परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार परीक्षा देना है। आपलोग अच्छे से परीक्षा प्रोग्राम को देख लिजिएगा। किसी भी छात्र / छात्रा का परीक्षा छुटना नहीं चाहिए । परीक्षा में शामिल होने वालें सभी छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं ।


Session(2023-27)-Sem-4 Subject Details


2025-29 UG Admission (B.A,B.Sc,B.Com) UG 1st Semester (B.A, B.Sc, B.Com) में Admission के लिए पहला मेरिट लिस्ट (1st Merit list) 6 जून तक जारी होने कि संभावना।

2025-29 UG Admission (B.A,B.Sc,B.Com) *UG 1st Semester (B.A, B.Sc, B.Com) में Admission के लिए पहला मेरिट लिस्ट (1st Merit list) जून में ही आएगा।* जो छात्र एवं छात्राएं अभी तक पोर्टल पर आवेदन नहीं किए है। वे 30मई तक हर हाल में अपना आवेदन कर लेंगे। *ध्यान रहे Direct Admission कही नही होगा।* `Application Apply Link` 👇 https://umis.brabu.ac.in/Home/Signup

2019-22 2020-23 2021-24 2022-25 पार्ट-2 Promoted Exam (Special Exam) पार्ट-2 के स्पेशल परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया हैं। *27 मई , 28 मई और 31 मई के होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 12 जून, 13 जून और 14 जून को आयोजित होगी। बाकी सभी परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।*