
ग्राम पंचायत मड़ेपुर
20 subscribers
About ग्राम पंचायत मड़ेपुर
प्राकृतिक संपदाओं से आच्छादित,आध्यत्म व क्रांति की ऐतिहासिक धरा,महान तपस्वियों की जन्मस्थली,उत्कृष्ट शिक्षा एवं समृद्ध उधोग व संस्कृति की पुण्यधरा जनपद कानपुर नगर की बिठूर विधान सभा क्षेत्र के प्रखंड भीतरगाँव के अंतर्गत भगवान श्री बाँके बिहारी जी की पावन भूमि ग्राम पंचायत मड़ेपुर में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है....💐💐 प्राचीन नाम"मधेपुरा" जयपुर राज्य के महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम 02 अप्रैल 1728 को एक भ्रमण के दौरान स्थापित किया था। 1865 में तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने कानपुर में स्थित मुंसिफ न्यायालय के परिक्षेत्र में तालुका मधेपुरा को नया नामकरण कर मड़ेपुर नाम से स्थानांतरित कर दिया।जो आज तक ग्राम पंचायत के अभिलेखों में प्रचलित है।अनुपम कला-संस्कृति,आपसी सदभाव और समृद्ध साझा विरासतों को सहेजे यह ग्राम पंचायत ग्रामवासियों के सहयोग से विकास के नित नए कीर्तिमान रचता रहे, भगवान श्री बाँके बिहारी जी से यही प्रार्थना है। समूचे गाँव को साक्षी मानकर, अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य करना ही हमारा धर्म है...💐 बदल रही गाँव की तस्वीर निखर रहा गांव.....💐 ग्राम पंचायत मड़ेपुर के समस्त ग्रामवासियों की जन समस्याओं के निराकरण,जन सुविधा एवं जन शिकायत हेतु ईमेल करें... [email protected]
Similar Channels
Swipe to see more