
Mohit tamarayat BJYM
43 subscribers
About Mohit tamarayat BJYM
भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाअध्यक्ष चिडावा रास्ट्रीय वादी ब्राह्मण महासंघ जिला अध्यक्ष झुनझुनू मेरा भारत महान वन्दे मातरम् जय हिन्द जय श्री राम 🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के समूल नाश के लिए संचालित #OperationSindoor की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत आज चिड़ावा, में आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ में राष्ट्रवादी जनता जनार्दन के साथ सहभागिता कर सेना के जवानों की वीरता को नमन किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, अपितु यह हमारी मातृशक्ति के सम्मान तथा सुरक्षा का अटूट वचन है।


कल चिडावा में पधारे तिरंगा यात्रा में माननीय जलदाय विभाग मंत्री श्रीमान Kanhaiya Lal Choudhary जी से श्रीमान बड़े भाईसाब Suresh Bhukar जी के निवाश स्थान पर भाजपा जिला महामंत्री Rajesh Dahia जी एव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष Narendra Girdhar जी के साथ मुलाकात करने का शोभ्ग्य प्राप्त हुआ माननीय मंत्री जी से शहर में हो रही पानी की गंभीर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया एव मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आप के क्षेत्र में पानी के समस्या का समाधान किया जाएगा माननीय मंत्री साब का आभार उन्होंने बहुत शालीनता से सभी की समस्या को समझा और उस के लिये जल्दी समाधान के आश्वासन किया


या देवी सर्वभूतेषु विधा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। ज्ञान ,साहित्य , कला की देवी वीणादायिनी माँ सरस्वती के अवतार दिवस और आर ऋतुराज के पर्व बसंती पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ #बसंतीपंचमी #बसंतीमोहत्सव #basantpanchami2025 #BasantPanchami

सानन्दमानन्दवने वसन्तं आनन्दकन्दं हतपापवृन्दम्। वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये॥ आप सभी को महाशिव रात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एव बधाई माँ पार्वती जी एव महादेवजी की कृपा हम सब पर हेमशा बनी रहे नमः पार्वती पतये हर हर महादेव 🙏🙏