
आधार सेवा केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र किरमारा
365 subscribers
About आधार सेवा केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र किरमारा
All Online service Provide Latest and Regular Updates. For more information contact 9467707166
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

https://ayushmancard.org.in/government-schemes-for-family-identity-card/

*"मेरी फसल मेरा ब्यौरा"* _पोर्टल पर पंजीकरण खरीफ 2025 से शुरू हो गया है। समय पर अपनी फसल का पंजीकरण जरूर करवाएं ताकि आपको आने वाली सरकारी स्कीमों का लाभ मिल सके, और समय पर अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो!_ https://whatsapp.com/channel/0029Va6dWXMLtOj8KiW0IG0o

*स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे IAS-HCS अधिकारी, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश* *राज्य में IAS और HCS अधिकारी अब स्कूलों में जाकर टीचर की तरह क्लास लगाते नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने प्रदेश के सभी DC को पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि वे खुद (डीसी) और सभी HCS अधिकारियों को 4-4 स्कूलों में बच्चों को प्रेरित करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य बच्चों का पढ़ाई में प्रदर्शन सुधारना है* *स्कूलों में दौरे के दौरान अधिकारी वहां मौजूद सुविधाओं को एक तय प्रोफॉर्मा में भरकर शिक्षा विभाग को भेजेंगे, ताकि विभाग उसमें सुधार कर सके। शिक्षा मंत्री ने सभी डीसी को पत्र लिखकर कहा कि वे और HCS अधिकारी 4-4 स्कूलों में जाएं और वहां बच्चों को लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा विभाग का मानना है कि अधिकारियों की प्रेरक बातें सुनकर बच्चों में जागृति आना सुखद परिणाम का आभास कराएगी।*

आज, 21 जून 2025 को, साल का सबसे लंबा दिन है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहा जाता है। इस दिन की अवधि लगभग 14 घंटे नहीं, बल्कि दिल्ली में दिन की अवधि लगभग 13 घंटे 58 मिनट और 1 सेकंड होगी। सूर्योदय सुबह 5:23 बजे और सूर्यास्त शाम 7:21 बजे होगा। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है, जबकि दक्षिणी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन होता है l


🔰 *हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड( Polytechnic Diploma, B.Pharmacy and B.E / B.Tech) कोर्स के दाखिले स्टार्ट हो गये ह* *Starting Date :* 27/05/2025 *Last Date :* 30/06/2025 11:59 PM *Fees Last Date :* 30/06/2025 *General candidates- 1000* *other &female - 700* *`Documents required`* ⏩ आधार कार्ड ⏩ परिवार पहचान पत्र ( PPP) ⏩ अपना नवीनतम फोटो ⏩ हस्ताक्षर ⏩ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र ⏩ जाति प्रमाण-पत्र SC/SC deprived/BCA/BCB/PH/ EWS (of General category) /EX-Serviceman (ESM) etc. ( यदि लागू हो तो ) ⏩ डोमोसाईल https://whatsapp.com/channel/0029Va6dWXMLtOj8KiW0IG0o

*ITI में फार्म भरने की डेट बढ़ा दी गई है अब लास्ट डेट 27 जून रखी गयी है जिसको भी फॉर्म भरने हे वो जल्दी से जल्दी भर देl*