
Marketnewsup®️
8 subscribers
About Marketnewsup®️
News For Shares, IPO application
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

✍️ आज के मार्केट के ताजा अपडेट 👉 US CHINA DEAL: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (11 जून 2025) को दावा किया कि अमेरिका और चीन के बीच एक नया व्यापारिक समझौता तैयार हो चुका है। इसे अब बस चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। ट्रंप ने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की। 👉SEBI: शेयर बाजार में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए SEBI लाएगा UPI वेरिफिकेशन टूल, लेनदेन होगा और भी सुरक्षित -SEBI ने निर्देश दिया है कि जो भी ब्रोकर, निवेश सलाहकार और रिसर्च एनालिस्ट निवेशकों से पैसे लेते हैं उन्हें 1 अक्टूबर, 2025 तक इस नए सिस्टम को अपनाना होगा। इस नए ढांचे के तहत लगभग 9,000 रजिस्टर्ड ब्रोकर आएंगे। एक बार यह सिस्टम शुरू हो जाने के बाद, वो सेबी के अपने पोर्टल के जरिए UPI हैंडल के लिए आवेदन करेंगे। फिर बैंक इन हैंडल की जांच करेंगे और उन्हें मंजूरी देंगे। पांडे ने कहा, 'हम UPI सिस्टम के भीतर एक ऐसी प्रणाली शुरू कर रहे हैं जिससे यह जांचा जा सके कि बैंक, ब्रोकर आदि का UPI एड्रेस असली है या नहीं। यह बहुत काम का होगा। इसे 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।' 👉 Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली साचीरोम लिमिटेड का IPO आज, 11 जून को बंद हो गया। ₹61.62 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बोली के अंतिम दिन शाम 5:00 बजे तक यह आईपीओ 312.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। 40,18,800 शेयरों के मुकाबले 1,25,76,46,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल और NII नेवेशकों ने क्रमशः 180.28 गुना और 808.56 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के कोटे को 173.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP। पहले जानिए IPO की पूरी टाइमलाइन IPO खुला: 9 जून, 2025 IPO बंद हुआ: 11 जून, 2025 अलॉटमेंट: 12 जून, 2025 रिफंड की शुरुआत:13 जून, 2025 👉 Taiwan Earthquake: ताइवान में भूकंप से कांप गई धरती, आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, महसूस किए गए जोरदार झटके 👉 8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका गठन समय पर नहीं हो पा रहा है। जनवरी 2026 से लागू होने वाली वेतन बढ़ोतरी में देरी हो सकती है 👉 New Traffic Rules: नाबालिग ने चलाई गाड़ी, तो पेरेंट्स को भरना होगा 25000 रुपये जुर्माना, सरकार ने ट्रैफिक नियम किये सख्त 👉 IEX Shares : क्यों अचानक क्रैश हुआ शेयर? IEX Share News: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में बुधवार को 10 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई केंद्र सरकार 'मार्केट कपलिंग' की संभावित प्रक्रिया पर विचार करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स की एक बैठक बुलाने की तैयारी में है। इस खबर ने निवेशकों के मन में बैचनी बढ़ा दी है और उन्होंने IEX के शेयरों में आज तगड़ी बिकवाली की। भारत सरकार के स्वामित्व वाला IEX, मार्केट शेयर के लिहाज से देश का सबसे बड़ा पावर एक्सेंज है 👉 अनिल अंबानी की किस्मत इस समय सोने की चमक रही है। एक समय दिवालिया होने की कगार पर खड़े अनिल अंबानी को ऐसी जादू की छड़ी मिली की उनकी कंपनियां आसमान छूने लगीं। अनिल अंबानी की दो मुख्य कंपनियां रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर जून में अब तक 22% से अधिक बढ़ चुकी हैं। पिछले एक साल में रिलायंस पावर में 173% और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 141% की वृद्धि हुई है। यह तेजी रिलायंस ग्रुप के लिए एक बड़ी वापसी की उम्मीद जगा रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेशकों का विश्वास फिर से बढ़ रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक इसकी मुख्य वजह है इस महीने की शुरुआत में मिली कानूनी राहत। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। यह कार्यवाही IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा शुरू की गई थी। NCLAT ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के इस दावे को मान लिया कि उसने धुरसर सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड को 92.68 करोड़ रुपये का बकाया चुका दिया है। इससे कंपनी पर मंडरा रहा एक बड़ा खतरा टल गया है। 👉 AC Temperature New Rules: भारत में एयर कंडीशनर के तापमान के लिए नए नियम आने वाले हैं। सरकार एसी का तापमान 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने की तैयारी कर रही है। यह नियम घरों और दफ्तरों में लागू होगा। ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी दी है। इससे बिजली की बचत होगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा। 👉 चीन और अमेरिका जिस चीज पर ज्यादा इतराते हैं, भारत ने उसकी काट निकालनी शुरू कर दी है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) सेमीकंडक्टर बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी चिप बनाने और उनकी टेस्टिंग के लिए प्लांट लगा रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए ताइवान भेज रही है ताकि इस काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। 👉 Tatkal Ticket Booking New Rules 2025: रेलवे ने तत्काल बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों का मकसद तत्काल टिकट बुकिंग को और भी आसान और पारदर्शी बनाना है। इससे आम लोगों को तत्काल टिकट मिलने में आसानी होगी। अब दलालों और गलत तरीके से टिकट बुक करने वालों पर लगाम लगेगी। 👉 पावर मार्केट्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ही NSE पर लॉन्च होगा 'मंथली इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स' कॉन्ट्रैक्ट, SEBI ने दी मंजूरी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को कहा कि उसे सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से मंथली इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. 👉 भागे जा रहे 65 साल पुरानी दवा कंपनी के शेयर, 2 साल में दिया 1000% रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला के पास 28 लाख स्टॉक,पिछले महीने वॉकहार्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी चौथी तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इसमें कंपनी ने बताया कि उसके EBITDA में साल-दर-साल 67% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वर्ष के लिए, EBITDA पिछले वर्ष के 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया। 📢 फॉलो करें 👇 https://whatsapp.com/channel/0029VaoqKotHQbRxJi0OZ63i

*तुहिन कांत पांडे होंगे नए SEBI चीफ:* 3 साल का कार्यकाल होगा; 28 फरवरी को रिटायर हो रहीं माधबी बुच की जगह लेंगे https://dainik.bhaskar.com/KsFZmK0RkRb

*PF अकाउंट में जमा पर 8.25% ब्याज:* ₹1 लाख डिपॉजिट पर ₹8,250 ब्याज मिलेगा, दो साल में पहली बार कोई बदलाव नहीं https://dainik.bhaskar.com/2d3J1hFLlRb

*भारत-यूरोपीय संघ इस साल फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट डील फाइनल करेंगे:* 17 साल से रुका था समझौता; रक्षा सहयोग भी बढ़ाएंगे दोनों पक्ष https://dainik.bhaskar.com/eWHBvLcemRb

*यूक्रेन जंग पर ट्रम्प-जेलेंस्की में तीखी बहस:* US प्रेसिडेंट बोले- आपने अमेरिका का अपमान किया; जेलेंस्की बातचीत छोड़कर व्हाइट हाउस से निकले https://dainik.bhaskar.com/af1bHhYGmRb