RajEduNews WhatsApp Channel

RajEduNews

31 subscribers

About RajEduNews

राजस्थान की समस्त शिक्षा न्यूज एवं जॉब वेकेंसी न्यूज एवं शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक वॉट्सएप चैनल से जुड़े एवं रोज़ अपडेट प्राप्त करते रहें।

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

RajEduNews
RajEduNews
6/10/2025, 6:17:57 AM

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर... SSC CGL भर्ती 2025 : कुल 14582 पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी व ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए गए लिंक से करें। ✅ https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u Online Apply Link 👇🏻👇🏻 https://ssc.gov.in/login शैक्षणिक योग्यता : स्नातक पास Note : ऑनलाइन आवेदन 09 जून से 04 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे ‌

RajEduNews
RajEduNews
6/10/2025, 6:20:39 AM

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! जीभ का रस !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक बूढ़ा राहगीर थक कर कहीं टिकने का स्थान खोजने लगा। एक महिला ने उसे अपने बाड़े में ठहरने का स्थान बता दिया। बूढ़ा वहीं चैन से सो गया। सुबह उठने पर उसने आगे चलने से पूर्व सोचा कि यह अच्छी जगह है, यहीं पर खिचड़ी पका ली जाए और फिर उसे खाकर आगे का सफर किया जाए। बूढ़े ने वहीं पड़ी सूखी लकड़ियां इकठ्ठा कीं और ईंटों का चूल्हा बनाकर खिचड़ी पकाने लगा। बटलोई उसने उसी महिला से मांग ली। बूढ़े राहगीर ने महिला का ध्यान बंटाते हुए कहा, 'एक बात कहूं.? बाड़े का दरवाजा कम चौड़ा है। अगर सामने वाली मोटी भैंस मर जाए तो फिर उसे उठाकर बाहर कैसे ले जाया जाएगा.?' महिला को इस व्यर्थ की कड़वी बात का बुरा तो लगा, पर वह यह सोचकर चुप रह गई कि बुजुर्ग है और फिर कुछ देर बाद जाने ही वाला है, इसके मुंह क्यों लगा जाए। उधर चूल्हे पर चढ़ी खिचड़ी आधी ही पक पाई थी कि वह महिला किसी काम से बाड़े से होकर गुजरी। इस बार बूढ़ा फिर उससे बोला: 'तुम्हारे हाथों का चूड़ा बहुत कीमती लगता है। यदि तुम विधवा हो गईं तो इसे तोड़ना पड़ेगा। ऐसे तो बहुत नुकसान हो जाएगा.?' इस बार महिला से सहा न गया। वह भागती हुई आई और उसने बुड्ढे के गमछे में अधपकी खिचड़ी उलट दी। चूल्हे की आग पर पानी डाल दिया। अपनी बटलोई छीन ली और बुड्ढे को धक्के देकर निकाल दिया। तब बुड्ढे को अपनी भूल का एहसास हुआ। उसने माफी मांगी और आगे बढ़ गया। उसके गमछे से अधपकी खिचड़ी का पानी टपकता रहा और सारे कपड़े उससे खराब होते रहे। रास्ते में लोगों ने पूछा, 'यह सब क्या है.?' बूढ़े ने कहा, 'यह मेरी जीभ का रस टपका है, जिसने पहले तिरस्कार कराया और अब हंसी उड़वा रहा है।' *शिक्षा:-* तात्पर्य यह है कि पहले तोलें फिर बोलें। चाहे कम बोलें मगर जितना भी बोलें, मधुर बोलें और सोच समझ कर बोलें। *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

RajEduNews
RajEduNews
6/10/2025, 6:22:13 AM

⭐राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के 650 +पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी होगा। ⭐भर्ती विज्ञापन अगस्त सितम्बर में देखने को मिल सकता है ⭐ओवरएज अभ्यर्थियों को 4 वर्ष तक कि छूट मिल सकती है । https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u 🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....

RajEduNews
RajEduNews
6/20/2025, 4:33:50 AM

जनगणना के लिए अधिसूचना जारी ✅ ▪️केंद्र सरकार ने 2027 में जनगणना करवाने के संबंध में जारी की अधिसूचना ◆ जनगणना का दूसरा चरण 28 फरवरी 2027 तक पूरा हो जाएगा ◆ 01 फरवरी 2027 तक जनगणना का पहला चरण पूरा होगा ◆ जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना भी होगी ◆ पूरे देश में दो चरण में होगी जनगणना ◆ 2021 में कोविड की वजह से नहीं हुई थी जनगणना https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u

RajEduNews
RajEduNews
6/20/2025, 4:36:31 AM

♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! जैसा बोओगे वैसा काटोगे !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक गांव में तीन चोर रहते थे। एक रात उन्होंने एक धनी आदमी के यहां चोरी की। उन्होंने सारा धन एक थैले में भरा और उसे लेकर जंगल की ओर भाग निकले। जंगल में पहुंचने पर उन्हें जोर की भूख लगी। वहां खाने को तो कुछ था नहीं, इसलिए उनमें से एक चोर पास के एक गांव से खाना लेने गया। बाकी के दोनों चोर जंगल में चोरी के माल की रखवाली कर रहे थे। जो चोर खाना लेने गया था, उसकी नीयत खराब थी। पहले उसने होटल में खुद भोजन किया। फिर उसने अपने साथियों के लिए खाना खरीद कर उसमें तेज जहर मिला दिया। उसने सोचा कि जहरीला खाना खाकर उसके दोनों साथी मर जाएंगे तो सारा धन उसका हो जाएगा। जंगल में दोनों चोरों ने खाना लेने गए अपने साथी चोर की हत्या करने की योजना बना ली थी। वे उसे अपने रास्ते से हटाकर सारा धन आपस में बांट लेना चाहते थे। तीनों चोरों ने अपनी-अपनी योजनाओं के अनुसार कार्य किया। पहला चोर जैसे ही जहरीला भोजन लेकर जंगल में पहुंचा। उसके दोनों साथी उस पर टूट पड़े। उन्होंने उसका काम तमाम कर दिया फिर वे निश्चिंत होकर भोजन करने बैठ गए। मगर जहरीला भोजन खाते ही वे दोनों भी तड़प-तड़प कर मर गए। इस प्रकार तीनों का अंत भी बुरा ही हुआ। *शिक्षा:-* बुराई का अंत बुरा ही होता है। *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।* https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u

RajEduNews
RajEduNews
6/20/2025, 4:40:09 AM

*पटवार परीक्षा फॉर्म अगले हफ्ते में ओपन करने का प्लान है कुछ दिनों के लिए, खुलते ही ऑनलाइन फॉर्म भरें, लास्ट डेट का वेट न करें। परीक्षा 17 अगस्त को ही आयोजित होनी है* *पटवारी परीक्षा में जिन्होंने अपना फॉर्म भर दिया था और अब withdraw करना चाहते हैं, उन्हें अगले महीने यानी जुलाई के शुरू में 3 दिन का मौका दिया जाएगा।* Channel link 🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u 🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....

RajEduNews
RajEduNews
6/20/2025, 4:43:14 AM

Good News 💐💐 राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा मार्च-मई सत्र 2025 : माध्यमिक (10th) एवं उच्च माध्यमिक (12th) परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी ✅ 10th & 12th Result Link 👇🏻👇🏻 https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/checkresult Channel link 🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaUI2472P59pW35dX10u

Link copied to clipboard!