KAYASTHA NEWS✒️ WhatsApp Channel

KAYASTHA NEWS✒️

201 subscribers

About KAYASTHA NEWS✒️

www.Kayasthasamaj.in India’s 1st kayastha community web portal

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

KAYASTHA NEWS✒️
KAYASTHA NEWS✒️
6/7/2025, 6:00:09 AM

सादर जय चित्रांश! आप सभी को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की असीम कृपा से उत्तम स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवन में सतत प्रगति की शुभकामनाएँ। 🌺 मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आप सभी *सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था* के माध्यम से समाज, संगठन और सेवा के कार्य में अत्यंत सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। ✨ 🌸 विशेष रूप से हमारी बहनों और महिला प्रतिनिधियों की सक्रियता ने संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है। 🔰 इसी सकारात्मक प्रयास को नई दिशा देने हेतु *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा* ने एक अनूठी पहल की है – 💳 *"K-Card (के-कार्ड)"* यह सिर्फ एक डिजिटल पहचान पत्र नहीं, बल्कि यह कायस्थ समाज को संगठित कर संस्थागत लाभों और सम्मान से जोड़ने वाला सशक्त माध्यम है। 📈 अब तक 7500+ K-Card बनाए जा चुके हैं 🏢 और कई प्रतिष्ठानों से विशेष छूट व सेवाएँ जुड़ चुकी हैं। अब समय है कि हम महिला एवं युवा प्रकोष्ठ मिलकर इसे हर घर तक पहुँचाएँ। 🌟 *हम सब मिलकर संकल्प लें – “हर कायस्थ तक के-कार्ड पहुँचे।”* 🌟 📣 *विशेष घोषणा:* जो भी साथी (युवा या महिला) आगामी 30 दिनों में सबसे अधिक K-Card बनवाएगा/बनवाएगी — 🏆 उसे राष्ट्रीय स्तर पर “सर्वश्रेष्ठ कायस्थ युवा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा 🌍 और उसके कार्य को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया जाएगा। 🎯 लक्ष्य: 1000 के-कार्ड एक माह में 🎖 पुरस्कार: राष्ट्रीय सम्मान और वैश्विक पहचान तो आइए साथियों, आज से ही जुड़ जाइए इस अभियान से — हम हैं कायस्थ, हम हैं संगठन और समाज के पुनर्निर्माण की अग्रणी शक्ति! 💪💫 आपका *वेद आशीष श्रीवास्तव* राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा* 📌 *विशेष अनुरोध:* 👇 नीचे दिए गए लिंक से मेरे रेफरल लिंक के माध्यम से K-Card बनवाएँ और इस अभियान को सफल बनाएं: 🔗 👉 https://akhilbhartiyakayasthamahasabha.com/home/kcard?refid=113

🚩 1
Link copied to clipboard!