
KAYASTHA NEWS✒️
201 subscribers
About KAYASTHA NEWS✒️
www.Kayasthasamaj.in India’s 1st kayastha community web portal
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

सादर जय चित्रांश! आप सभी को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की असीम कृपा से उत्तम स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवन में सतत प्रगति की शुभकामनाएँ। 🌺 मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आप सभी *सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था* के माध्यम से समाज, संगठन और सेवा के कार्य में अत्यंत सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। ✨ 🌸 विशेष रूप से हमारी बहनों और महिला प्रतिनिधियों की सक्रियता ने संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया है। 🔰 इसी सकारात्मक प्रयास को नई दिशा देने हेतु *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा* ने एक अनूठी पहल की है – 💳 *"K-Card (के-कार्ड)"* यह सिर्फ एक डिजिटल पहचान पत्र नहीं, बल्कि यह कायस्थ समाज को संगठित कर संस्थागत लाभों और सम्मान से जोड़ने वाला सशक्त माध्यम है। 📈 अब तक 7500+ K-Card बनाए जा चुके हैं 🏢 और कई प्रतिष्ठानों से विशेष छूट व सेवाएँ जुड़ चुकी हैं। अब समय है कि हम महिला एवं युवा प्रकोष्ठ मिलकर इसे हर घर तक पहुँचाएँ। 🌟 *हम सब मिलकर संकल्प लें – “हर कायस्थ तक के-कार्ड पहुँचे।”* 🌟 📣 *विशेष घोषणा:* जो भी साथी (युवा या महिला) आगामी 30 दिनों में सबसे अधिक K-Card बनवाएगा/बनवाएगी — 🏆 उसे राष्ट्रीय स्तर पर “सर्वश्रेष्ठ कायस्थ युवा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा 🌍 और उसके कार्य को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया जाएगा। 🎯 लक्ष्य: 1000 के-कार्ड एक माह में 🎖 पुरस्कार: राष्ट्रीय सम्मान और वैश्विक पहचान तो आइए साथियों, आज से ही जुड़ जाइए इस अभियान से — हम हैं कायस्थ, हम हैं संगठन और समाज के पुनर्निर्माण की अग्रणी शक्ति! 💪💫 आपका *वेद आशीष श्रीवास्तव* राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा* 📌 *विशेष अनुरोध:* 👇 नीचे दिए गए लिंक से मेरे रेफरल लिंक के माध्यम से K-Card बनवाएँ और इस अभियान को सफल बनाएं: 🔗 👉 https://akhilbhartiyakayasthamahasabha.com/home/kcard?refid=113