
Manoj Dhatarwal
311 subscribers
About Manoj Dhatarwal
Official Account WhatsApp,, Team BalaRam Moodh ✌️
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*आवश्यक सूचना :-* 12वी उत्तीर्ण के बाद राजकीय पी जी महाविद्यालय बायतु, राजकीय कन्या महाविद्यालय बायतु में एडमिशन (प्रवेश)लेना चाहते है। वह ई-मित्र से ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते है। *फॉर्म 04.06.2025 से 16.06.2025 तक भरे जाएंगे* आवश्यक डॉक्यूमेंट 👇🏻👇🏻 👉🏻जन आधार कार्ड 👉🏻 10वी मार्कशीट 👉🏻 12वी मार्कशीट ऑनलाइन वाली 👉🏻आधार कार्ड 👉🏻जाती प्रमाण पत्र और मूल निवास 👉🏻बैंक पास बुक 👉🏻Tc चरित्र प्रमाण पत्र 👉🏻 आय प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर :- 9521088251 राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बायतु


आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हरी-भरी हो धरा हमारी, तभी सुरक्षित होगी भावी पीढ़ी हमारी, आइए हम सब मिलकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लें। #WorldEnvironmentDay


वीर तेजाजी जी की पावन धरा नागौर में 9 से 12 जून को होने जा रहे अभाविप जोधपुर प्रांत के "प्रांत अभ्यास वर्ग" में प्रांत भर से आने वाले सभी प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। #ABVP_Nagaur #ABVPJodhpurPrant


*किसानों के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।* 💐🙏

*राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम कल 28 मई को कोटा से जारी किया जाएगा।*

RBSE की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी भाई बहनों व उनके अभिभावकों एवं गुरुजनों को हार्दिक बधाई! ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप लोग जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें। माँ शारदे की मॉं सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।RBSE की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी भाई बहनों व उनके अभिभावकों एवं गुरुजनों को हार्दिक बधाई! ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप लोग जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें। माँ शारदे की मॉं सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।


मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान योद्धा, त्याग, स्वाभिमान, शौर्य व पराक्रम के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती (ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया) पर उन्हें कोटि कोटि नमन।