
कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
1.6K subscribers
Verified ChannelAbout कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
*🙏🙏सादर जय माताजी सा 🙏🙏* आप सभी विराजित सम्मानित सदस्यों को ज्ञात हो की *"राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान (भारत)"* राजपूत समाज में आर्थिक रुप कमजोर तथा किसी विपदा के शिकार हुए परिवारो के आर्थिक सहयोग के लिए बनाया गया है सा । यहाँ पर हर सप्ताह किसी एक राजपूत परिवार की सभी सहयोगकर्ताओं द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता हैं हुकुम, जिसके लिए निम्न राशि यथाशक्ति 100, 200, 300, 500 रुपए या कोई विशेष दिवस पर 500, 1000, 1100, 2100 रूपए जितनी आपकी श्रृद्धा हो आप सहयोग स्वयं और अन्य राजपूत सरदारों से कर और करवा सकते हैं सा । सहयोग राशि आर्थिक कमजोर परिवार द्वारा दिए गए नम्बरों पर या बैंक खाता संख्या पर सीधे की जाती है सा । *आप सभी से हाथ जोड़ कर निवेदन है सा की आप इस बदलाव की बहार जो "समाज का,समाज के लिए,समाज के द्वारा" ही "सहयोग की भावना" के साथ चलाई जा रही है सा आप समाज में इस बदलाव का हिस्सा जरूर बनिए और समाज के अन्य राजपूत सरदारों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करिये सा 🙏* *नोट :- आप संस्थान के किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप या शोशल मीडिया प्लेटफार्म से सीधे नहीं जुड़े हुए है तो आप "संस्थान" से जुड़ने के लिए और आप सहयोग राशि भेजना चाहते है तो उसके लिए आप उस स्तिथि में आप अपनी सहयोग राशि के स्क्रीन सॉट संपूर्ण पता जिसमे स्वयं का नाम, पिताजी का नाम, गांव (ठिकाना) तहसील,जिला जैसी संपूर्ण जानकारी के साथ में मो. 9414206960, 7665852656, 9828582426, 8764438570, 9509605160, 99280 07861, 97254 96561, 9166970570, 72328 41393, 9967374305, 96727 26111, 9982013094 पर भी भेज सकते है सा🙏🙏* ******************************* 🌺दया धर्म का मुल हैं, पाप रुप अभिमान 🌺 ******************************* *राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत* ———-🙏🌼🌸🌸🌸🌼🙏——
Similar Channels
Swipe to see more