
Dainik Bhopal Mirror
94 subscribers
About Dainik Bhopal Mirror
"Dainik Bhopal Mirror" चैनल के माध्यम से देश, प्रेदश, विदेश, खेल, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति, बॉलीवुड में नवीनतम खबरों को शामिल किया जाता है। "Dainik Bhopal Mirror" चैनल में लाइव खबरें एवम् ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहे। Dainik Bhopal Mirror is Indai's best Hindi News Channel. "Dainik Bhopal Mirror" covers latest news in politics, entertainment, Bollywood, business and sports D-7, zone-1, MP Ngr., Bhopal (m.p.)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

भोपाल मिरर लाइव की जूनियर रिपोर्टर सूबेदी राठौर ने एआई बोइंग 171 में हताहत हुए लोगों के परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए। दुख: व्यक्त किया!

#Watch | Union Home Minister Amit Shah visits hospital in Ahmedabad and meets those injured in the tragic plane crash.

Union Home Minister Amit Shah chairs a meeting with Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu, Gujarat CM Bhupendra Patel and others, over the Ahmedabad Plane Crash.

DECODE | How did the passenger in seat 11A survive miraculously after the deadly Air India crash?

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब भाजपा के प्रभारी श्री विजय रूपाणी जी का भी निधन हुआ है। उनका निधन गुजरात और पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पूरा देश इस त्रासदी से व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें। ।। ॐ शांति ।।


Ahamdabad Plane Crash : अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है लेकिन इसी हादसे में एक चमत्कार भी हुआ है। प्लेन की सीट संख्या 11ए पर एक जीवित शख्स मिला है, जिसका नाम रमेश विश्वास कुमार है। वह खुद चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे। अहमदाबाद पुलिस ने इस चमत्कार की पुष्टि खुद की है। अहमदबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि को पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त विमान में सीट संख्या 11ए पर यात्रा करने वाला व्यक्ति मिला है। यह यात्री अस्पताल में मिला। इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है। कमिश्नर ने कहा कि विमान हादसे में कितने लोगों की जान गई है, इसके बारे में अभी वह कुछ नहीं कह सकते। हताहत लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में गिरा। यह बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था एयर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। यह बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था जो अहमदाबाद से लंदन के लिए 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरा था लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह बड़े विमान दुर्घटनाओं में से एक है। विमान हादसे की खबर से पूरा देश गमगीन है और पीड़ित परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पूर्व सीएम रूपाणी की मौत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की बृहस्पतिवार को एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमने दो बार मुख्यमंत्री रहे विजय रूपाणी को दुर्घटना में खो दिया है। यह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) परिवार के लिए बहुत दुखद खबर है।’
