UPSC ONLINE GK CURRENT AFFAIR BPSC SSC RAILWAY LUCENT NCERT HISTORY MATH SCIENCE ENGLISH MOTIVATION
UPSC ONLINE GK CURRENT AFFAIR BPSC SSC RAILWAY LUCENT NCERT HISTORY MATH SCIENCE ENGLISH MOTIVATION
January 31, 2025 at 12:48 AM
*31 January Today's Current Affairs ✓* *`➨31 जनवरी को राष्ट्रीय पिछड़ा दिवस और मे-डैम-मे-फी मनाया जाता है. मे-डैम-मे-फी, अहोम लोग दिवंगत लोगों की याद में मनाते हैं.`* *`➨हर वर्ष 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की याद में ‘शहीद दिवस’ (Shaheed Diwas 2025) मनाया जाता है।`* *`➨राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-NCRTC ने नमो भारत रेल के यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा टिकट में 10% छूट देने की घोषणा की है।`* *`➨केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट (Budget 2025-26) पेश करेंगी।`* *`➨भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी’ से सम्‍मानित किया जाएगा।`* *`➨टाटा स्‍टील शतरंज टूर्नामेंट में डी. गुकेश ने 10वें दौर में नीदरलैंड्स के ग्रैंड मास्‍टर मैक्‍स वारमेरडम को हराया है।`* *`➨बोकारो स्टील प्लांट के लिए मेगा विस्तार योजना का अनावरण एच.डी. कुमारस्वामी ने किया है.`* *`➨ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बिहार बना.`* *`➨हाल ही में BCAS का महानिदेशक राजेश निरवान को नियुक्त किया गया है.`* *`➨हाल ही में WHO ने जॉर्जिया को मलेरिया मुक्त घोषित किया है.`* *`➨हाल ही में BCAS का महानिदेशक राजेश निरवान को नियुक्त किया गया है..`* *`➨किस सरकार ने सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना 2025 को मंजूरी दी।.`* *`➨जितेंद्र पाल सिंह को हाल ही में इज़राइल देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है.`* *`➨2025 में 7 व्यक्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.`* *`➨28 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस मनाया गया`* `पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`
👍 ❤️ 🙏 😢 ❣️ 🇮🇳 🌹 👏 😂 😅 164

Comments