
Amit Shah
February 12, 2025 at 02:24 AM
आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा देकर लोगों में सनातन संस्कृति के प्रति आत्मगौरव की भावना को पुनः जागृत किया और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पुनरुत्थान किया। नारी शिक्षा के पुरजोर समर्थक स्वामी जी ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और स्वराज, स्वधर्म व स्वदेश की भावना को जनचेतना का विषय बनाया।
स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ।
🙏
❤️
👍
🚩
🎉
🐦🔥
👏
🧡
🪔
🪷
205