Utkarsh Classes

Utkarsh Classes

152.6K subscribers

Verified Channel
Utkarsh Classes
Utkarsh Classes
January 24, 2025 at 04:36 AM
*एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर 2025* ✅ एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर 2025 के 25वें संकरण में भारत दूसरे स्थान से गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंचा है। यह अध्ययन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक से पहले जारी किया गया। ✅ सबसे अधिक भरोसेमंद विकासशील देश - चीन (77%), इंडोनेशिया (76%), भारत (75%) और यूएई (72%) । ✅ पाँच सबसे कम भरोसेमंद देश - जापान (37%), जर्मनी (41%), यूके (43%), यूएस (47%) और फ्रांस (48%)। ✅ भारतीय मूल की कंपनियों में विश्वास के मामले में, भारत 13वें स्थान पर है, जबकि कनाडा, जापान और जर्मनी इस श्रेणी में शीर्ष पर हैं। ✅ उच्च आय वर्ग में, भारत इंडोनेशिया, सऊदी अरब और चीन के बाद चौथे स्थान पर था, जबकि कम आय वाली आबादी ने भारत को चीन और इंडोनेशिया के बाद तीसरा सबसे भरोसेमंद देश बना दिया।
👍 ❤️ 🇮🇳 😂 😮 😢 🙏 🇭🇰 56

Comments