Dr. Mohan Yadav
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 10, 2025 at 09:27 AM
                               
                            
                        
                            स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और कीर्तिमान...
AIIMS भोपाल पहुंचकर श्री दिनेश मालवीय जी से भेंटकर सफल हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही AIIMS के चिकित्सकों की टीम को भी इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कुछ दिनों पहले ब्रेन डेड घोषित सागर जिले के बलिराम कुशवाहा जी के परिवारजनों ने अंगदान-महादान का निर्णय लिया था। उनके हार्ट को "पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा" के माध्यम से जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर AIIMS भोपाल लाया गया तथा मध्यप्रदेश में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया।
आज दिनेश जी से भेंटकर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। यह आनंद की बात है कि वह स्वस्थ अनुभूत कर रहे हैं और उन्हें कल डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। मैं बाबा महाकाल से उनके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1888872018856100266
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            💻
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                        
                                            🫀
                                        
                                    
                                    
                                        21