Magadh University Info
Magadh University Info
January 19, 2025 at 01:20 PM
*मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना :- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना संबंधित सूचना।* *स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22 एवं सत्र 2020-23 का भी परीक्षाफल नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड का कार्य किया जा रहा है। अभी तक सत्र 2018-21 एवं 2019-22 का डाटा बहुत से महाविद्यालय का अपलोड कर दिया गया है कुछ महाविद्यालय का डाटा अपलोड का कार्य रह गया है, शेष रह गए महाविद्यालय का भी डाटा 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा। शेष रह गए महाविद्यालय द्वारा जैसे ही छात्राओं का डाटा विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा उन महाविद्यालय का भी डाटा अपलोड कर दिया जाएगा। अगर अभी तक छात्राओं का डाटा नवनिर्मित पोर्टल पर जाँच करने पर Result Not Present/ No Record Found दिखा रहा है। तो अभी आपके महाविधालय का डाटा अपलोड नहीं किया गया है। डाटा अपलोड होने तक प्रतीक्षा करे।* *Note :- सभी छात्राओं से अनुरोध है कि अपने आधार संख्या को अपने बैंक खाते से DBT के लिए Seeded करवाए तथा सुनिश्चित करे की बैंक द्वारा आधार के साथ सही अकाउंट Seed किया गया है अन्यथा Scholarship की राशि नहीं मिलेगी।*
👍 ❤️ 😢 🙏 😆 👏 👿 🖕 😂 🙁 66

Comments