
Magadh University Info
January 21, 2025 at 08:36 AM
*स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 SEM.I पंजीकरण संबंधित सूचना।*
*बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण रूप से शराब बंदी नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा किया गया था पर मुझे नहीं लगता कि बिहार में शराब बंदी सच में पूर्ण रूप से बंद है। आखिर हमारे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट और विश्वविद्यालय के वेबसाइट संचालक किस नशे में धुत है।*
*विश्वविद्यालय को अभी तक स्पष्ट रूप ये भी नहीं समझ आया है कि आखिर किस छात्र से रजिस्ट्रेशन कराना है किस छात्र से रजिस्ट्रेशन शुल्क लेना है किस छात्र से रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लेना है। अपनी हरकतों के वजह से विश्वविद्यालय खुद पर उंगली उठाने का मौका दे ही देती है। जैसे स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 के साथ अभी हो रहा है। पहले तो पंजीकरण के नाम पर शुल्क ले लिया गया यहां तक कि इनके कुछ महाविद्यालय भी पंजीकरण का सूचना निकाल कर छात्र से पंजीकरण शुल्क की रशीद महाविद्यालय में जमा करने की बात कही गई और अब पंजीकरण वेबसाइट पर लिखा आ रहा है कि जो छात्र मगध विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी किए है उन्हें पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर आपको स्वचालित रूप से अपना नया पंजीकरण कार्ड प्राप्त होगा। मतलब पंजीकरण होगा लेकिन मगध विश्वविद्यालय के छात्रों से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन ये सूचना वेबसाइट पर पहले से क्यों नहीं दिया गया, और न ही विश्वविद्यालय के तरफ से कोई सूचना निकाला गया। लेकिन जो छात्र छात्राएं पंजीकरण करा लिए और जिनसे शुल्क ले लिया गया उनका शुल्क वापस कौन करेगा। और ये सिर्फ 2023-25 स्नातकोतर सत्र के साथ नहीं पिछले स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 में भी पंजीकरण के नाम पर शुल्क लिया गया था।*
👍
😂
😢
😡
❤️
😭
😮
🍌
🙏
🤡
72