
Magadh University Info
January 26, 2025 at 02:29 PM
*बैंक अकाउंट में आधार सीडेड और आधार लिंक में मुख्य अंतर निम्नलिखित है:*
*1. आधार सीडेड (Aadhaar Seeded):*
*● जब आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते में दर्ज होता है और बैंक उसे सफलतापूर्वक NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ साझा कर देता है।*
*● उपयोग मुख्य रूप से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसे गैस सब्सिडी, पेंशन, या सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे खाते में प्राप्त करने के लिए होता है।*
*● यदि आपका आधार नंबर सीडेड है, तो इसका मतलब है कि आपकी सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जा सकती है।*
*2. आधार लिंक (Aadhaar Linked):*
*● जब आपका आधार नंबर केवल आपके बैंक खाते से जोड़ा जाता है और बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज रहता है।*
*● इसे KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया का हिस्सा माना जाता है।*
*● लिंक किया गया आधार नंबर DBT के लिए तभी उपयोगी होता है जब उसे सीडेड किया गया हो।*
*नोट: आप अपने बैंक से संपर्क कर सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर सीडेड है या सिर्फ लिंक किया गया है।*
👍
❤️
😂
😋
😢
😮
🙏
🤭
35