Times Now Navbharat
February 7, 2025 at 05:02 AM
*रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तरफ से शुक्रवार को ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की गई. एमपीसी ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत में कटौती की जिसके साथ ही रेपो रेट घटकर 6.25% पर आ गया. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि हम मैक्रो इकोनॉमी सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय इकोनॉमी की स्थिति फिलहाल बेहतर है। लचीले इन्फ्लेशन टारगेटिंग का अच्छा प्रभाव दिखा। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।*
पूरी ख़बर: https://www.timesnowhindi.com/business/rbi-governor-sanjay-malhotra-big-rate-cut-announced-by-25-basis-point-article-118000461
🙏
3