Education Department News | शिक्षा विभाग समाचार
Education Department News | शिक्षा विभाग समाचार
February 11, 2025 at 12:13 AM
RSSB बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर लिये कुछ महत्वपूर्ण निर्णय 1.एक साल में दो Exams में अनुपस्थित रहने पर ₹ 750 और चार Exams (2+2) में अनुपस्थित रहने पर ₹750 + ₹ 1500 रुपये की अभ्यर्थियों को पैनल्टी लगेगी। 2. सात लाख आवेदन तक की भर्ती परीक्षा का आयोजन सिर्फ एक शिफ्ट में होगा । 3. अब अभ्यर्थी फॉर्म में शैक्षिक योग्यता में केवल Miner सुधार कर सकेंगे Mazor नहीं । *शिक्षा विभागीय ऑर्डर,प्रपत्र व शिक्षक हितार्थ सूचनाओं से अपडेट https://whatsapp.com/channel/0029VaAQQTrK0IBdaoDfOC1Z/ लिंक से Follow कर प्राप्त करे*

Comments