Real@Report™®
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 13, 2025 at 05:27 AM
                               
                            
                        
                            *दशकों से जल संकट से जूझ रहे राजस्थान में अब जल क्रांति का सूत्रपात हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता से राम जलसेतु लिंक परियोजना 17 जिलों में जल क्रांति लाने वाली है। इससे खेतों में हरियाली आएगी, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी।*