SSC CGL GD MTS CHSL CPO SI Exam Math Reasoning Science Computer Biology Physics Chemistry English GK
SSC CGL GD MTS CHSL CPO SI Exam Math Reasoning Science Computer Biology Physics Chemistry English GK
February 10, 2025 at 09:22 AM
❇️ *General Science One Liner* ❇️ प्रश्‍न – पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के कारण होता है?  *उत्‍तर – नियासिन (विटामिन B-3) की कमी के कारण* प्रश्‍न – चन्‍द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है?  *उत्‍तर – प्रकाश का प्रकीर्णन* प्रश्‍न – खसरा (Measles) होने का कारक क्‍या है?  *उत्‍तर–वायरस (Virus)* प्रश्‍न – सामान्‍य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्‍त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे को मिलता है? *उत्‍तर–24%* प्रश्‍न – तारा बनने की प्रक्रिया का प्रारम्‍भ किन गैसों से होता है?  *उत्‍तर – हाइड्रोजन व हीलियम से* प्रश्‍न – कृत्रिम उपग्रह में ऊर्जा का स्रोत क्‍या होता है?  *उत्‍तर – सौर बैटरी* प्रश्‍न – आकाश का सबसे चमकीला सितारा है?  *उत्‍तर – साइरस* प्रश्‍न – ऑक्‍सीकरण की क्रिया में इलेक्‍ट्रानों में क्‍या होता है लाभ या हानि?  *उत्‍तर – हानि* प्रश्‍न – नोबल गैसें किस अन्‍य परमाणु से क्रिया क्‍यों नहीं करती?  *उत्‍तर – क्‍योंकि इनकी बाहरी कक्षा में आठ इलेक्‍ट्रॉन होते हैं।* प्रश्‍न – पानी में साबुन घोलने से पृष्‍ठ तनाव पर क्‍या प्रभाव पड़ता है?  *उत्‍तर–पृष्‍ठ तनाव कम हो जाता है।*  प्रश्‍न – फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?  *उत्‍तर – एथिलीन (Ethylene)* प्रश्‍न – फलों का अध्‍ययन किया जाता है?  *उत्‍तर– पोमोलॉजी (Pomology) में* प्रश्‍न – रक्‍त कोष में रक्‍त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है?  *उत्‍तर – सोडियम नाइट्रेट व डेक्‍सट्रेट के साथ* प्रश्‍न – प्रकाश में ध्रुवण की घटना क्‍या सिद्ध करती है?  *उत्‍तर – प्रकाश की तरंगें अनुप्रस्‍थ तरंगें (TranverseWaves) होती है।* प्रश्‍न – एक प्रकाश वर्ष में होते है?  *उत्‍तर–9.46X 1012किमी* प्रश्‍न – फोटोग्राफी में प्रयोगकिए जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है? *उत्‍तर – सोडियम थायोसल्‍फेट* प्रश्‍न – हुक का नियम विज्ञान की किस शाखा से संबन्धित है? *उत्‍तर – भौतिक विज्ञान से* प्रश्‍न – डाप्‍लर प्रभाव किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है? *उत्‍तर – ध्‍वनि तथा प्रकाश से* प्रश्‍न – मेंडल का नियम सम्‍बन्धित हैं? *उत्‍तर – अनुवांशिकता से* प्रश्‍न – स्‍टील पर जिन्‍क की परत चढाने को क्‍या कहते हैं? *उत्‍तर – गेल्‍वेनाइजेशन* प्रश्‍न – यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है? *उत्‍तर – डायनमो* प्रश्‍न – सूक्ष्‍म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्‍वच्‍छन्‍द गति को कहते हैं? *उत्‍तर – ब्राउनियन मूवमेंट* प्रश्‍न – विज्ञान की शाखा फोटोसोनिक्‍स से किसका अध्‍ययन किया जाता है? *उत्‍तर – पौधों पर ध्‍वनि का प्रभाव*   प्रश्‍न – क्रेस्‍कोग्राफ यंत्र से क्‍या जाना जा सकता है? *उत्‍तर – पौधों के बढ़ने की दर* प्रश्‍न – प्रोटीन किनसे मिलकर बने हैं?  *उत्‍तर– एमिनो अम्‍लों से* प्रश्‍न – विटामिन C अम्‍लीय है या क्षारीय? *उत्‍तर – अम्‍लीय*
❤️ 👍 😮 🙏 9

Comments