SSC CGL CPO MTS CHSL GD JE GK MATH SCIENCE HISTORY GEOGRAPHY ENGLISH CURRENT AFFAIRS LUCENT NCERT GK
SSC CGL CPO MTS CHSL GD JE GK MATH SCIENCE HISTORY GEOGRAPHY ENGLISH CURRENT AFFAIRS LUCENT NCERT GK
February 8, 2025 at 01:50 PM
*भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची 1947 से 2025 तक के कार्यकाल के साथ ✓* *1.जवाहर लाल नेहरू (1889-1964):-* 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964, भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक कार्यरत प्रधानमंत्री, पद पर रहते हुए मरने वाले पहले व्यक्ति थें. *2.गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक):-* 27 मई 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन, भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री. *3.लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966):-* 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966, 1 वर्ष 216 दिन, जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया. *4.गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक):-* 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 13 दिन. *5. इंदिरा गांधी (1917-1984):-* 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977, 11 वर्ष 59 दिन, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री. *6.मोरारजी देसाई (1896-1995):-* 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979, 2 वर्ष 126 दिन, पद से त्यागपत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री (81 वर्ष की आयु में सबसे वरिष्ठ). *7.चरण सिंह (1902-1987):-* 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980, 170 दिन, जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया. *8.इंदिरा गांधी (1917-1984):-* 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984, 4 वर्ष 291 दिन, दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला. *9.राजीव गांधी (1944-1991):-* 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989, 5 वर्ष 32 दिन, प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति (40 वर्ष), श्रीलंकाई आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या हो गई. *10.वी.पी. सिंह (1931-2008):-* 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990, 343 दिन, अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद छोड़ने वाले पहले प्रधानमंत्री. *11.चंद्रशेखर (1927-2007):-* 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991, 223 दिन, समाजवादी जनता पार्टी से संबंधित. *12.पी.वी. नरसिम्हा राव (1921-2004):-* 21 जून 1991 से 16 मई 1996, 4 वर्ष 330 दिन, दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री. *13.अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018):-* 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 16 दिन, सबसे कम कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री. *14.एच.डी. देवेगौड़ा (जन्म 1933):-* 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997, 324 दिन, जनता दल से संबंधित. *15.इंद्रकुमार गुजराल (1919-2012):-* 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998, 332 दिन. *16.अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018):-* 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004, 6 वर्ष 64 दिन, पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर- कांग्रेस प्रधानमंत्री. *17.मनमोहन सिंह (जन्म 1932):-* 22 मई 2004 से 26 मई 2014, 10 वर्ष 4 दिन, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री. *18.नरेंद्र मोदी (जन्म 1950):-* 26 मई 2014 - 2019, भारत के दो लगातार कार्यकाल पूरा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री. *19.नरेंद्र मोदी (जन्म 1950):-* 30 मई 2019 वर्तमान, लगातार तीन कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री. पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.
👍 ❤️ 10

Comments