RAJASTHAN GK | CURRENT AFFAIRS | Education News Rajasthan I| Manmohan Singh मनमोहन सिंह
RAJASTHAN GK | CURRENT AFFAIRS | Education News Rajasthan I| Manmohan Singh मनमोहन सिंह
January 23, 2025 at 02:08 AM
*🔰आवश्यक जानकारी🔰* *23/01/2024* 👇👇👇👇👇👇👇👇 *1▪️आठवें वेतनमान के गठन का अभी केवल केबिनेट में निर्णय हुआ है।* *2▪️अब भारत सरकार 8वें वेतनमान का गठन कर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति करेगी।* *3▪️गठित आयोग द्वारा 8वें वेतनमान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष पेश की जायेगी।* *4▪️सरकार द्वारा रिपोर्ट का अध्ययन कर मंजूरी के लिए केबिनेट में रखा जाएगा।* *5▪️केबिनेट की मंजूरी के बाद 8वां वेतनमान केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू होगा।* *6▪️उसके बाद राजस्थान सरकार द्वारा उस पर विचार कर उसे राजस्थान में लागू किया जाएगा।* *7▪️इस प्रकार 8वें वेतनमान लागू होने में अभी समय लगेगा,अतः इस बाबत किसी भी प्रकार के गणना से सम्बंधित लिंक पर आप Click नहीं करें। अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।अतः सावधानी रखें।* *8▪️यू ट्यूबरस जो अभी 8वें वेतनमान के वीडियो बना कर भेज रहे हैं।,वह केवल अपने मन से आकलन कर लोगों को केवल भर्मित कर रहे हैं, उनका उद्देश्य केवल अपनी Subscribers की संख्या बढ़ाना एवं पैसे कमाना है। अतः रिपोर्ट जारी नहीं होने तक सब काल्पनिक एवं तथ्यहीन है।* https://whatsapp.com/channel/0029VancuRlHgZWhGdGAZC3i *एडमिन पैनल*
👍 ❤️ 😂 7

Comments