Daily Lucent GK Or GS UPSC CURRENT AFFAIRS™ Static GK SSC Railways NCERT Science History Motivation
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 24, 2025 at 01:49 AM
                               
                            
                        
                            ✅ *24 January Daily current affairs Hindi or English*
24 जनवरी को यानी आज के ही दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
 *24 January, i.e. today, is celebrated as National Girl Child Day.* 
राष्ट्रीय बालिका दिवस सरकार ने सन 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 
 *National Girl Child Day The government started celebrating National Girl Child Day in the year 2008.* 
आदिवासी समाज में लड़कियों के महत्व को उजागर और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। 
 *It is celebrated to highlight the importance of girls in tribal society and to create awareness about their education and health.* 
24 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में भी याद किया जाता है। 
 *On January 24, former Prime Minister Indira Gandhi is also remembered as Nari Shakti.*  Imp
हाल ही में फुटबॉलर के रूप से जाने जाने वाले डेनिस ला का निधन हुआ।
Recently Denis Law, known as a footballer, passed away.
हाल ही में उड़ीसा में राष्ट्रीय खान मंत्रियों का सम्मेलन के रूप में शुरुआत हुआ।
Recently the National Conference of Mines Ministers was held in Orissa.
24 जनवरी यानी आज के ही दिन सन 1950 में संविधान सभा में राजेंद्र प्रसाद को देश का पहला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।
On 24 January, i.e. today, in the year 1950, Rajendra Prasad was elected as the first President of the country in the Constituent Assembly.
*अगर आप सभी को अच्छा लग रहा है तो अपना एक रिएक्शन जरूर दें*
❤️🙏😊🔥👌👍🌹
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        5