
Current Affairs UPSC SSC GD GD GK TRICKS LUCEN NCERT STATIC GK GS RAILWAY NTPC RPF BANK CURRENT Gk
February 8, 2025 at 01:49 PM
*08 February Today's Current Affairs ✓*
*8 फ़रवरी को राष्ट्रीय बालक स्काउट दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन विलियम डिक्सन बॉयस ने निगमन पत्र दाखिल किया था.*
National Boy Scouts Day is also celebrated on February 8. On this day, William Dixon Boyce filed the incorporation papers.
*हर वर्ष 7 फरवरी को ई-डे (E-Day 2025) मनाया जाता है। ई-डे गणितीय स्थिरांक e का जश्न मनाता है, जिसे यूलर की संख्या भी कहा जाता है।*
E-Day (E-Day 2025) is celebrated every year on February 7. E-Day celebrates the mathematical constant e, also known as Euler's number.
*अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा बने हैं.*
Ravindra Jadeja has become the fifth Indian bowler to take 600 wickets in international cricket.
*चिप डिजाइन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन Noida मे किया गया है.*
National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) Centre of Excellence in Chip Design has been inaugurated in Noida.
*हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर 6.25% कर दिया है.*
Recently, RBI has reduced the repo rate to 6.25%.
*हाल ही में अंतिम ज्ञात नक्सली के आत्मसमर्पण करने के बाद कर्नाटक को “नक्सल मुक्त” राज्य घोषित किया गया है।*
Recently, Karnataka has been declared a "Naxal-free" state after the last known Naxalite surrendered.
*भारत में एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।*
In India, the Aero India Show will be held in Bengaluru from February 10 to February 14.
*असम के नामची शहर के पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को “ग्रीन स्कूल रेटिंग अवार्ड” मिला है।*
The PM Shri Government Senior Secondary School in Namchi, Assam, has received the "Green School Rating Award."
*हाल ही में स्पेन ने कर्मचारियों के साप्ताहिक कार्य समय को 40 घंटे से घटाकर 37.5 घंटे करने का निर्णय लिया है।*
Recently, Spain has decided to reduce employees' working hours in a week from 40 to 37.5 hours.
*अमेरिका ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से खुद को बाहर कर लिया है।*
The U.S. has withdrawn from the United Nations Human Rights Commission to put pressure on Iran.
*आईआईटी मद्रास ने कैंसर रोग पर शोध के लिए पहला कैंसर जीनोम डेटाबेस लॉन्च किया है।*
IIT Madras has launched the first cancer genome database for cancer research.
*भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में 'चंद्रयान से चुनाव तक' पहल शुरू की है।*
The Election Commission of India has launched the 'Chandrayaan Se Chunav Tak' initiative in Delhi.
*गुजरात ने अंतर्देशीय मैंग्रोव गुनरी स्थल को राज्य का पहला जैव विविधता धरोहर स्थल घोषित किया है।*
Gujarat has declared the Inland Mangrove Gunnery Site as its first biodiversity heritage site.
*चीन ने हाल ही में गूगल के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू करने की घोषणा की है।*
China has recently announced the launch of an anti-trust investigation against Google.
*‘एकुवेरिन' सैन्य अभ्यास का 13वां संस्करण मालदीव में आयोजित किया जा रहा है।*
The 13th edition of the 'Ekuverin' military exercise is being held in the Maldives.
*रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों में 350 नई ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है।*
The Indian Railways has announced the operation of 350 new trains in different categories.
*केंद्रीय बजट 2025 के तहत अगले 3 वर्षों में प्रत्येक जिले में ‘कैंसर केंद्र’ स्थापित करने की योजना है।*
The Union Budget 2025 includes a plan to establish a 'Cancer Center' in every district within three years.
*विश्व कैंसर दिवस 2025–27 की थीम 'युनाइटेड बॉय यूनिक' है।*
The theme for World Cancer Day 2025–27 is 'United Boy Unique.'
*वित्तीय वर्ष 2025–26 में पूंजीगत व्यय के लिए 11.21 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।*
₹11.21 lakh crore has been allocated for capital expenditure in the financial year 2025–26.
*ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत 1 करोड़ पांडुलिपियों का सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और संरक्षण किया जाएगा।*
Under the Gyan Bharatam Mission, 1 crore manuscripts will be surveyed, documented, and preserved.
`पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`
❤️
👍
8