The Muslim
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 24, 2025 at 05:01 PM
                               
                            
                        
                            लोकेशन : सिलचर, कछार,असम
दिनांक : 22 जनवरी
नाबालिग मुस्लिम लड़के की हिंदुत्ववादियों ने पिटाई की और उसे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।
यह घटना सिलचर के चंद्रपुर इलाके में हुई। पीड़ित मुस्लिम छात्र सिलचर के नरसिंग स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है और सिलचर के मधुरबंध इलाके में रहता है स्कूल से घर जाते समय कुछ हिंदुत्ववादियों के समूह ने छात्र को घेर लिया। समूह ने छात्र पर स्कूल की दीवार पर "अल्लाहु अकबर" लिखने का आरोप लगाया और उसे सड़कों पर पीटना शुरू कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने मामला दर्ज कराया बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ⚔️
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            😡
                                        
                                    
                                    
                                        3