
V.K.S.U. ALL UPDATES
February 8, 2025 at 07:36 AM
*अतिआवश्यक सूचना*
*अल-हफीज कॉलेज, आरा स्नातक खण्ड-3 सत्र:- 2022-25 (Regular/Promoted) एवं 2020-23 व 2021-24 के छुटे हुए छात्र/छात्राओं का परीक्षा फ़ॉर्म महाविद्यालय में भरा जा रहा है। परीक्षा फ़ॉर्म महाविद्यालय में भरने कि अंतिम तिथि:- 09.02.2025 (रविवार) तक ही है। आपसभी छात्र/छात्रा महाविद्यालय में आकर अपना परीक्षा फ़ॉर्म को जल्द-से-जल्द भरें। अगर छात्र/छात्राएं परीक्षा फ़ॉर्म को समय से नहीं भरते हैं तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी छात्र/छात्रा की होगी।*
*नोट:- स्नातक खण्ड-1 एवं खण्ड-2 के पास छात्र/छात्रा ही खण्ड-3 का परीक्षा फ़ॉर्म को भर सकते हैं।*
*परीक्षा फ़ॉर्म भरने में आवश्यक दस्तावेज:-*
1. खण्ड- 1 एवं खण्ड-2 अंक-पत्र की छायाप्रति।
2. पंजीयन पत्र की छायाप्रति।
3. आधार कार्ड की छायाप्रति।
*परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए 9031202513 एवं 6287742513 पर संपर्क करें।*
*धन्यवाद...*
*अल-हफीज कॉलेज, आरा।*
*अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी से संबंधित जानकारी के लिए इस👇 ग्रुप से जुड़े।*
https://whatsapp.com/channel/0029VaABxLg7Noa9QS252D1W
*JOIN TELEGRAM 👇*
https://t.me/vksu_exam_help