Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
February 3, 2025 at 03:28 AM
*जय मसीह की, विश्वास के योद्धाओं!* *ऐसे समय के लिए जब आप चिंतित महसूस करें, विश्वास के द्वारा ज़ोर से इन वचनों की घोषणाऐं करना शुरू कर दें। तब तक घोषणा करते रहें जब तक आपके जीवन से हर चिंता, झूठ और डर जड़ से खत्म न हो जाए।* 1. मैं अपने सारे डर, चिंताएँ, फिकर और परेशानियां प्रभु पर डाल देता हूँ। क्योंकि वह मेरा पिता है, वह मेरी परवाह करता है और मेरी देखभाल करता है। 2. प्रभु के पास मेरे जीवन के लिए सबसे उत्तम योजनाएँ हैं! मुझे समृद्ध बनाने, मुझे आशा और भविष्य देने की योजनाएँ। मैं उनकी योजनाओं पर भरोसा करता हूं और मैं अपने भविष्य के बारे में चिंता नहीं करता। 3. परमेश्वर की शांति जो इंसान की समझ से परे है, मसीह यीशु में मेरे दिल और दिमाग की रक्षा करती है। 4. मैं अपना हर बोझ और चिंता यीशु के चरणों में रख देता हूं। उनका असीम अनुग्रह मुझे मज़बूत करेगा। वह धर्मी को कभी असफल होने या गिरने नहीं देगा। 5. यीशु ने मुझे अपनी सिद्ध शांति दी है, मैं ना तो डरूंगा और ना ही अपने दिल में परेशान होंगा। बल्कि मैं साहसी बनना चुनूंगा। *इन सब बातों की घोषणा मैं यीशु मसीह के महान नाम में करता हूं। आमीन!*
❤️ 🙏 🇳🇵 ✝️ 👍 ♥️ 🙌 🥵 122

Comments