Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
February 5, 2025 at 01:06 PM
यीशु कोई धर्म स्थापित करने नहीं आए थे, बल्कि परमेश्वर के राज्य को पृथ्वी पर लाने के लिए आए थे। उनका संदेश रीति-रिवाजों, परंपराओं या संस्थानों के बारे में नहीं था, बल्कि मानवजाति को परमेश्वर के साथ उनके रिश्ते में पुनर्स्थापित करने और उनके राज्य के शासन और अधिकार को हमारे जीवन में लाने के बारे में था। शुरू से ही यीशु ने प्रचार किया, “मन फिराओ, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है” (मत्ती 4:17)। उनका मिशन परमेश्वर के पिता स्वरूप हृदय को प्रकट करना, पाप की शक्ति को तोड़ना और हमें एक ऐसे राज्य में आमंत्रित करना था जो शाश्वत, सामर्थी और जीवन-परिवर्तनकारी है। Team ASM - FOLJ Church
❤️ 🙏 👍 🇳🇵 💓 💯 🔥 😂 😊 🙌 132

Comments