Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
Faith Champions - Ankit Sajwan Mentorship
February 6, 2025 at 03:34 AM
*जय मसीह की, विश्वास के योद्धाओं!* *आइए आज हम अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वचन से भजन 91 की घोषणा करें।* मैं एल-शदाई की छाया में रहता हूं। मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर की सामर्थ में छिपा हुआ हूं। मेरी आशा मुझे थामे रहती है। प्रभु मुझे आश्रय देने वाला मेरा गढ़, मेरे लिए एकमात्र परमेश्वर और मेरा महान आत्मविश्वास है। वह हमें शत्रु के हर छिपे हुए जाल से बचाता है और झूठे आरोपों और घातक श्रापों से हमारी रक्षा करता है। उसकी वफादारी की भुजाएँ एक ढाल हैं जो मुझे हर हानि से बचाती है। रात हो या दिन, मुझे हमलों की चिंता नहीं है, मैं किसी भी चीज़ से नहीं डरता! मैं परमेश्वर के गुप्त स्थान में रहता हूँ। कोई भी बुराई या बीमारी मुझ पर हावी नहीं होगी। परमेश्वर ने मुझे सभी विपत्तियों से बचाने के लिए अपने स्वर्गदूत भेजे हैं और वो मुझे ठोकर खाने से बचाते हैं। क्योंकि मैं प्रभु से प्रेम रखता हूं और मैं उससे प्रसन्न हूं, इसलिए वह मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर देगा। प्रभु आप लम्बे जीवन से हमें संतुष्ट करते हैं और उस लम्बे जीवन तक पहुँचने के लिए स्वास्थ्य, समृद्धि और विनाश से सुरक्षा के लिए अपने उद्धार को हम पर प्रकट करते हैं। *आमीन।*
❤️ 🙏 👍 ✝️ 🇳🇵 ❤‍🔥 🌹 🎂 💐 💖 135

Comments