Purnea University Purnia
Purnea University Purnia
January 26, 2025 at 01:50 PM
*प्रशासन सख्त, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्ती जरूरी* *पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया प्रशासन को कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए बाकी और विश्विद्यालय की तरह ये कदम जरूर उठाना चाहिए ताकि जो स्टूडेंट इस नियम को तोड़ेगा, उसका मोबाइल छीन लिया जाए और उस पर जुर्माना भी लगाया जाए. खास कर छात्र संगठन विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि की द्वारा जल्द से जल्द इस नियम को लागू करने की अपील की जाए। जिससे सोशल मीडिया के दुरुपयोग का नतीजा आए दिन देखने को भी मिल रहा है। छात्र-छात्रा ही नहीं अपितु शिक्षक भी इस दायरे में हों. कॉलेज में मोबाइल का प्रयोग ठीक नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं का मन पढ़ाई में नहीं लगता. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग कई प्रकार के मानसिक विचारों से ग्रसित कर रहा है. कई छात्र कैंपस में अपने मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इस प्रथा से कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है. छात्र छात्राओं को इंस्टाग्राम रील बनाने और परिसर में सेल्फी लेने पर रोक लगना चाहिए.....!* https://whatsapp.com/channel/0029VaJtaWBI7BeOU9V40s2K
👍 ❤️ ❤️‍🔥 👌 😢 😮 🥳 🫡 14

Comments