CSC UP UCL
January 26, 2025 at 05:40 AM
*आवश्यक सूचना* कुछ UCL संचालकों द्वारा *नियमित सेंटर का संचालन* नही किया जा रहा है जिन VLE द्वारा कम काम या बिल्कुल काम नही किया जा रहा है *उन्हें रिप्लेस करने का कार्य प्रगति पर है* I अतः सभी UCL संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि आप *प्रतिदिन काम करे आप छुट्टी वाले दिन भी निश्चिंत होकर काम करे I* केवल कुछ विषम परिस्थितियो अगर लोकल प्रशासन द्वारा जिस लोकेशन पर आपका सेंटर है और वहां अगर मार्केट बंद है या उनके द्वारा काम करने के लिए मना किया जाता है तब उस दिन काम नही करना है अन्यथा *आप वर्ष में 365 दिन UCL सॉफ्टवेयर पर बिना किसी संशय के काम करे I* आपकी आई डी छुट्टी वाले दिन काम करने पर *सस्पेंड नही की जाती है* अतः आप *प्रतिदिन* काम करते हुए रेजिडेंट को *अधिक से अधिक* सर्विस देते हुए अपने *ट्रांजेक्शन बढ़ाए I* नोट:– *आधार संशोधन हेतु निर्धारित शुल्क 50 रुपए ही चार्ज करे* Regards CSC UID Team
👍 😂 🙏 ✖️ ❤️ 🎉 👎 👏 😢 22

Comments