Purnea University PU 🇮🇳
Purnea University PU 🇮🇳
January 25, 2025 at 06:31 AM
*पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं डीएसडब्ल्यू से निवेदन है जो पूर्णिया यूनिवर्सिटी में रील्स बहुत से महिला कॉलेज से वायरल होते हैं या पूणिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले अन्य महाविद्यालय से वायरल होते हैं। उन पर ध्यान न देकर अब विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ध्यान दें क्योंकि आपका वेबसाइट पर कभी सही समय पर की बात तो छोड़ दीजिए नोटिस ही अपलोड नहीं होता है। कृपया रील्स की बातों पर ध्यान दें और वैसे छात्र छात्राओं के जो परीक्षा केंद्र पर अपना रील्स इत्यादि बनाते हैं वैसे छात्र छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर सकते हैं। क्योंकि परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वंचित है। पूणिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले बहुत से महाविद्यालय में ऐसा कार्य है कि जिस दिन विश्वविद्यालय द्वारा तिथि निर्धारित किया जाता है तो कई महाविद्यालय में निर्धारित तिथि से कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होती है। जिसके कारण से छात्र छात्राओं महाविद्यालय जाने के बाद बिना काम का उन सभी को घर लौटना पड़ता है उससे अच्छा वैसे लोग महाविद्यालय के बारे में रील्स इत्यादि बना लेते हैं। मेरा मानना है कि विश्वविद्यालय पहले सभी महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के अनुसार ही कार्य शुरू करने का निर्देश दें। या तो नोटिस निकलने से पहले सभी महाविद्यालय को पहले से अवगत करा दे ताकि महाविद्यालय भी तिथि के पहले ही तैयार रखें कोई भी कार्य करने के लिए*
👍 😂 🙏 ❤️ 😢 🫤 16

Comments