STATIC GK QUIZ UPSC BPSC SSC RAILWAY SCIENCE LUCENT NCERT PDF NOTES BOOKS CURRENT AFFAIRS BIHAR GK
STATIC GK QUIZ UPSC BPSC SSC RAILWAY SCIENCE LUCENT NCERT PDF NOTES BOOKS CURRENT AFFAIRS BIHAR GK
January 28, 2025 at 07:23 AM
*📚 सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 📚* 🔺लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड 🔺हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन 🔺हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड 🔺चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस 🔺मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन 🔺बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन 🔺कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन 🔺फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन 🔺 गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?— आयोडीन 🔺 'जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि 🔺 लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण 🔺 शुद्ध सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट 🔺बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल 🔺प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?— नीला, पीला, हरा 🔺 वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण 🔺 गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम 🔺 भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट 🔺 जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल 🔺 कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम 🔺 बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?— रतनजोत ( जेटरोफा ) 🔺 ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1 🔺 सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? - विटामिन-डी 🔺 चांदी का कौनसा यौगिक मुख्यतः फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता था ? - सिल्वर ब्रोमाइड 🔺 हीरा एवं ग्रेफाइड किसके अपरूप हैं ? - कार्बन के 🔺 1 किग्रा पदार्थ के तुल्य उर्जा किस क्रम की होती है ? - 1017 जूल 🔺 विद्युत की वह मात्र, जिससे 108 ग्राम सिल्वर कैथोड पर एकत्रित होती है, क्या कहलाती है ? - एक फैराडे 🔺 एंटोमोलॉजी (Entomology) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - कीटों (Insects) का 🔺 परिस्थिति विज्ञान इकोलॉजी (Ecology) का सम्बन्ध किस विषय से है ? - वातावरण से 🔺 जेनेटिक्स (Genetics) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र का 🔺 पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है ? - 28 किमी/मिनट 🔺 सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? -- हिरण
👍 ❤️ 😮 🙏 😂 63

Comments