
✨𝐆𝐎𝐕𝐄𝐑𝐍𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐉𝐎𝐁 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄™✨
February 15, 2025 at 02:43 AM
*महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर, 19 घायल, छत्तीसगढ़ से संगम स्नान के लिए आ रहे थे*
यूपी के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बुलेरो की बस से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे थे।
रात करीब 2 बजे बुलेरो की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बुलेरो पिचक गई। सभी मृतक बुलेरो में सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
😢
😂
🙏
😮
9