PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU )  - PATNA
PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU ) - PATNA
February 6, 2025 at 01:34 PM
*मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना - मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए परीक्षाफल अपलोड करने की तिथि विस्तार* *विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाफल अपलोड करने की समय सीमा में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। कई विश्वविद्यालयों के अनुरोध पर इसे पुनः विस्तारित करते हुए अंतिम तिथि 15.02.2025 निर्धारित की गई है।* *Check Eligibility 👉* http://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/ListofStudents.aspx *नोट -* 1. जिन छात्राओं का नाम सूची में नहीं है, वे आपके कॉलेज या विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 2. छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण और आवेदन के लिए पोर्टल फरवरी या मार्च में खोला जाएगा और उस समय आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। तब तक अपने सभी दस्तावेज तैयार कर लें और अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ लें। •~•~•~•~•~•~•~•~•~••~•~•~••~•~•~• https://tinyurl.com/PPUWHATSAPP •~•~•~•~•~•~•~•~•~••~•~•~••~•~•~•
❤️ 😡 👍 😂 😢 🤦‍♀️ 13

Comments