
📚 छत्तीसगढ़ अपडेट 📚
February 7, 2025 at 03:24 PM
*✅NEET UG क्या होता हैं ?*
_1. मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट का एग्जाम सबसे जरूरी होता है_
_2. लेकिन इससे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि नीट क्या है? (NEET kya hai in hindi). नीट का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाती है।_
_3. NEET के आयोजन का मुख्य कारण भारत में मेडिकल यूजी (अंडरग्रेजुएट) सीटों पर प्रवेश देना है।_
_4. NEET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।_
_5. NEET परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए आयोजन किया जाता है।_
*#ugc Neet Update*👇
https://shorturl.at/S3eWa
_6. भारत में हर साल हजारों छात्र इसकी तैयारी कर मेडिकल की पढ़ाई के अलग-अलग क्षेत्रों को चुन कर करते हैं। सामान्यतौर पर नीट की तैयारी करने वाले इसे एमबीबीएस से जोड़ कर देखते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।_
_7. मेडिकल में डॉक्टर बनने के भी कई तरह के कोर्स हैं, जिनके माध्यम से छात्र अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।_
*✅शिक्षा विभाग और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए अभी फ़ॉलो करें..👇*
https://whatsapp.com/channel/0029VaiZN4q9mrGdjastSf2i
*⤴️अपने सभी ग्रुपों और मित्रों के साथ शेयर जरूर करें...*
👍
❤️
😂
12