PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU )  - PATNA
PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU ) - PATNA
February 12, 2025 at 03:43 AM
*शिक्षा विभाग की बैठक: विश्वविद्यालयों को सत्र नियमित करने और छात्रों का डिजीलॉकर बनाने का निर्देश* *मुख्य बिंदु:*  - सत्र नियमितीकरण: 2025-26 तक सभी सत्र समय पर लाने का लक्ष्य।  - अटकी योजनाएं: 31 कॉलेजों में निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसमें भवन, पुस्तकालय, और प्रयोगशाला शामिल हैं।  - फंडिंग और निगरानी: 383 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। - समर्थ पोर्टल: अगले साल से समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा नामांकन। - उद्यमिता सेल अनिवार्य: सभी विश्वविद्यालयों में उद्यमिता सेल, प्लेसमेंट एवं कौशल विकास सेल बनाए जाएंगे। *यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और छात्रों को समय पर डिग्री दिलाने के लिए उठाया गया है।* •~•~•~•~•~•~•~•~•~••~•~•~••~•~•~• https://tinyurl.com/PPUWHATSAPP •~•~•~•~•~•~•~•~•~••~•~•~••~•~•~•
👍 😃 6

Comments