NPU UPDATE
February 14, 2025 at 02:20 AM
*भावपूर्ण श्रद्धांजलि: पुलवामा के अमर शहीदों को*
14 फरवरी 2019 का वह काला दिन, जब पुलवामा में हमारे 40 वीर जवान आतंकवादी हमले में शहीद हो गए। यह न केवल एक हमला था, बल्कि देश की आत्मा पर गहरा घाव था। वे जवान जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, वे अमर हो गए। उनका बलिदान हमें हमेशा याद रहेगा और हमें यह सिखाता रहेगा कि देश की रक्षा के लिए समर्पण और साहस सर्वोपरि है।
हम उनके अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन करते हैं। *भारत माता के इन वीर सपूतों को शत्-शत् श्रद्धांजलि!*
*"जब तक सूरज-चाँद रहेगा,*
*शहीदों का बलिदान रहेगा!"*
🙏
😢
❤️
🇮🇳
👍
🫡
🇵🇰
🥺
121