
Emitra Update Rajasthan
February 13, 2025 at 02:54 AM
*Rajasthan: 'बेरोजगार हो'..सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को बोला 'Tata Bye-Bye', पति ने भी कर दिया गजब खेला....*
Rajasthan: राजस्थान के करौली (Karauli) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को रेलवे में अवैध रूप से नौकरी दिलाने के लिए बड़ी रकम खर्च की, लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी ने उसे बेरोजगार बताकर छोड़ दिया.
Rajasthan: राजस्थान के करौली (Karauli) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को रेलवे में अवैध रूप से नौकरी दिलाने के लिए बड़ी रकम खर्च की, लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी ने उसे बेरोजगार बताकर छोड़ दिया. जब पति को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया, जिससे सीबीआई तक जांच पहुंच गई और संबंधित अधिकारी कार्रवाई में जुट गए.
पति ने खुद उजागर की धोखाधड़ी
करौली जिले के नादौती क्षेत्र के रोंसी गांव निवासी मनीष मीणा का दावा है कि उसने अपनी पत्नी सपना मीणा को रेलवे की परीक्षा दिलाने में मदद की. शादी के बाद उसने सपना को कोचिंग करवाई और परीक्षा की तैयारी करवाई, लेकिन सपना के मौसा चेतनराम ने 15 लाख रुपये में
😂
👍
👌
🤣
20