
बेसिक शिक्षा न्यूज़ श्रावस्ती / हरीश कुमार "शिक्षक" (MANTRI - UPPSS)
February 15, 2025 at 06:40 AM
ऐसी स्थिति उन बच्चो के साथ बनती है जब बच्चे का नाम स्कूल में दर्ज होता है परन्तु साल भर से स्कूल नहीं जाता है जिसके कारण सीख नहीं पाता है , परंतु परीक्षा में शामिल हो जाता है। परंतु उसके सौभाग्य होते हैं कि उसको पास होने के लिए परिस्थितियां उसके अनुकूल हो जाती हैं। पर इसमे दोष किस किस का हो गलती शिक्षक की ही मानी जाएगी