
Emitra Update Rajasthan
January 23, 2025 at 03:30 PM
*बड़ी राहत: Jio और Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने पड़ेंगे डेटा के लिए पैसे, इन लोगों को होगा फायदा।*
TRAI के आदेश के बाद Jio और Airtel ने नए वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान पेश कर दिए हैं. अब यूजर्स को जरूरत न होने पर डेटा के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे. इससे बड़ी संख्या में यूजर्स को फायदा होगा।
*झुंझुनूं सीकर अपडेट बैंकिंग न्यूज*
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों की पालना करते हुए Jio और Airtel ने वॉइस ओनली प्लान लॉन्च कर दिए हैं. दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर ऐसे प्लान नजर आ रहे हैं, जिनमें केवल कॉलिंग और SMS के बेनेफिट्स दिए गए हैं. इस फैसले से 2G यूजर्स समेत उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन अब तक उन्हें रिचार्ज प्लान में डेटा की कीमत चुकानी पड़ती थी. देश में अभी भी करोड़ों की संख्या में लोग ऐसे हैं, जो मोबाइल पर डेटा यूज नहीं करते हैं।
पिछले महीने TRAI ने दिया था आदेश
टेलीकॉम रेगुलेटर ने 23 दिसंबर, 2024 को सभी टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लाने का आदेश दिया था. इसके लिए कंपनियों को एक महीने का समय दिया गया था. आदेश में कहा गया था कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे, जिनमें सिर्फ वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हो. ऐसे प्लान उन लोगों के लिए जरूरी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती. फीचर फोन यूजर्स के साथ-साथ इसका फायदा उन लोगों को भी होगा, जो 2 सिम यूज करते हैं।
Jio लेकर आई ये प्लान्स
TRAI के आदेशों का पालन करते हुए जियो ने 458 और 1,958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. 458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें देशभर में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 1,000 फ्री SMS मिलेंगे. इसमें मोबाइल डेटा नहीं दिया गया है. प्लान के साथ जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. इसी तरह 1,958 रुपये वाला प्लान 365 दिनों के लिए वैलिड होगा. इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 3,600 SMS मिलेंगे. इसमें भी मोबाइल डेटा नहीं दिया जा रहा है।
Airtel ने पेश किए ये प्लान्स
जियो की तरह Airtel ने भी दो वॉइस ओनली प्लान पेश किए हैं. कंपनी 509 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS ऑफर कर रही है. वहीं 1,999 रुपये के प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलेंगे।
😂
👍
😢
😮
🙏
22