
Tcf Prateek Malik CTET KVS DSSSB PRT TGT PGT NCERT REET EMRS GK TRICK SSC UPSC NOTES UPTET BPSC TRE
February 13, 2025 at 05:11 AM
कई students के msg आ रहे है कि KV के फॉर्म निकलने की तारीख़ decide हो गई है क्या
देखिए पिछले साल नवंबर के आख़िरी में vacancy का काम शुरू हो गया था । तब 1 December को आपको ये सूचना दे दी गई थी।
ये पोस्ट देख सकते है
https://t.me/notes_ctet_dsssb_uptet_reet/986
उसके बाद 13 December को KV की तरफ़ से cbse को recruitement agency के रूप में चुन कर पेपर करवाने की तारीखों के बारे में पूछा गया।
16 को सीबीएसई ने kv को महीना बता दिया। इस सूचना की पुष्टि करने के बाद 19 को ये पोस्ट लिखी थी
https://t.me/notes_ctet_dsssb_uptet_reet/1079
ध्यान रहे कि इसमें march mid में advt निकालने की बात कही थी। लेकिन मैं ये बात यहाँ स्पष्ट करना चाहूँगा कि CBSE ने जो तारीख़े KV को दी थी उनको ध्यान में रख कर ये अंदाज़ा लगाया गया था। कोई एक तारीख़ इतनी पहले decide नहीं होती ।
मैंने ये भी कहा था कि इस बार cbse ऑफलाइन मोड में पेपर करवाएगा क्योंकि उस पत्र में जिसमे पेपर करवाने वाले महीने का जिक्र था उसी में लिखा था ‘in offline mode’.
हालाकि 22 जनवरी को cbse ने ctet director की अध्यक्षता में एक meeting ली जिसमे online पेपर करवाने को किस तरह से बेहतर करवाया जा सकता है ये मुद्दा था। इस meeting के बारे में ये सूचना मिली कि ये KVS से संबंधित नहीं थी ।
एक बात और बताना चाहूँगा । जनवरी में ही CBSE question bank बनाने के लिए subject expert को भेज दिया था।
अंत में यही कहूँगा कि वेकेंसी ही आनी बाक़ी है बाक़ी सब कुछ हो चुका है
Special eductor के RR final होते ही 1 हफ़्ते में वेकेंसी आ जायेंगी
धन्यवाद
👍
❤️
🙏
😊
🤔
56