JNVU/ KN College Official Update
January 27, 2025 at 02:07 PM
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर विज्ञान, कला, सांयकालीन संकाय की सॉफ्टबॉल (M&W) टीम पुरुष चयन का कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
दिनांक: 28/01/2025
समय : प्रातः 9 से 12 के मध्य दस्तावेज सत्यापन
स्थान : जिम्नेज़ियम हॉल, नया परिसर
टीम चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ चयन प्रक्रिया से 30 मिनट पूर्व अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा।
1. 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नात्कोतर की अंक तालिकाएँ, परिचय पत्र, आधारकार्ड, प्रवेश शुल्क की रसीद को अधिष्ठाता / निदेशक से हस्ताक्षरित एवं प्रमाणित प्रतिलिपि एवं मूल दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य हैं।
2. नियमित प्रमाणपत्र अधिष्ठाता / सहायक कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित एवं प्रमाणित एवं नवीनतम फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
3. निर्धारित समय के बाद चयन हेतु फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा ।