Newslaundry Hindi
Newslaundry Hindi
January 20, 2025 at 07:17 AM
*DelhiElection2025* | साल 2013, 2015 या 2020 का चुनाव हो. ऑटो वालों ने खुलकर आम आदमी पार्टी का साथ दिया. लेकिन 2025 के चुनाव में दिल्ली के ऑटो वालों के मन में क्या है? ये जानने के लिए देखिए बसंत कुमार की पूरी वीडियो रिपोर्ट : https://youtube.com/watch?v=9Gk1jxtNw0Y -------- यह रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर हमारी कवरेज का हिस्सा है. जनहित से जुड़ी ऐसी अन्य रिपोर्ट्स हम आगे भी लाते रहेंगे. इसलिए आप हमारी इस कवरेज में *योगदान दें*. https://www.newslaundry.com/nl-sena/delhi-polls
❤️ 3

Comments